बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, फिरोजाबाद के युवक को जसवंतनगर पुलिस ने दबोचा

​इटावा: जसवंतनगर थाना पुलिस ने बलात्कार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में की गई. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बंटू उर्फ हंसराज (30) के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के माढई गाँव का निवासी है.

​पुलिस को आरोपी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नगर के बस अड्डा चौराहे के पास ओवरब्रिज के नीचे छापा मारा. पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सतर्क पुलिस ने उसे धर दबोचा.

​थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी किसी वाहन का इंतजार कर रहा था ताकि वह मौके से फरार हो सके. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस टीम में कांस्टेबल सत्यवीर सिंह और अवनीश कुमार भी शामिल थे.

​आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 298/2025 धारा 64 (1)/351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement