धर्म परिवर्तन का लालच देकर दुष्कर्म: इंदौर में आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज..

हिंदू युवतियों से नजदीकियां बढ़ाकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। आरोपित पीड़िताओं को रुपयों का लालच देकर मुसलमान बनाने की कोशिश भी कर रहे थे। एक युवती को जबरदस्ती बुरका पहनाया गया है। आरोपितों को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध अवस्था में सुपर कारिडोर से पकड़ा है। उन्होंने पूछताछ में पूर्व पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया है।

बाणगंगा पुलिस के अनुसार आरोपित अल्ताफ खान निवासी सांवेर रोड और साहिल खान निवासी नरवल के विरुद्ध दुष्कर्म, धमकी और मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों को हिंदू संगठन हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने सुपर कॉरिडोर से पकड़ा है। जिला संयोजक सुमित हार्डिया के अनुसार आरोपित दो युवतियों के साथ अश्लील हरकत कर रहे थे।

आईडी कार्ड से हुआ बड़ा खुलासा

कार्यकर्ताओं द्वारा पूछताछ करने पर हिंदू नाम बताया और गुमराह करने का प्रयास किया। आरोपितों के फोन में युवतियों के अश्लील फोटो और वीडियो मिले। इससे उन पर शक गहरा गया। आइडी कार्ड मांगा तो पता चला कि दोनों युवक मुस्लिम हैं और युवतियां हिंदू हैं।

रात में ही दोनों आरोपितों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। शनिवार देर रात पीड़िता थाने पहुंची और दोनों के विरुद्ध दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज करवाई। टीआइ सियारामसिंह गुर्जर के मुताबिक, आरोपितों की गिरफ्तारी ले ली गई है। पूर्व पार्षद अनवर कादरी का नाम लिया है। इसकी पुष्टि की जा रही है।

जबरदस्ती बुरका पहनाने लगा था आरोपित साहिल

18 वर्षीय एक युवती ने बयान में बताया कि पांच महीने पूर्व इंस्टाग्राम पर साहिल से पहचान हुई थी, जहां उसने हिंदू नाम बताया था। 12 मई को वह बात करने के लिए मौनी बाबा के आश्रम के पीछे दोस्त के रूम पर ले गया। उसने पीड़िता के साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। आरोपित ने कहा कि तुम मुसलमान बन जाओ। जितने रुपये मांगेगी मैं दे दूंगा। उसने जबरदस्ती बुरका भी पहना दिया।

आरोपी पीड़िता को जान से मारने की धमकी देता था। एक अन्य पीड़िता ने अल्ताफ के विरुद्ध दिए बयानों में बताया कि साल 2020 से उससे बातचीत कर रही हूं। उसने की-पैड वाला मोबाइल दिया था। माता-पिता की अनुपस्थिति में वह घर आता था। उसने शादी का बोला और शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता की सगाई भी हो चुकी है। उसका आरोप है कि अल्ताफ मुसलमान बनाना चाहता है। वह रुपयों का लालच दे रहा था।

वीडियो वायरल: आरोपित बोले पूर्व पार्षद ने की फंडिंग

आरोपित साहिल पुत्र मोहम्मद आजम और अल्ताफ पुत्र मंजूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साहिल कार शोरूम पर जबकि अल्ताफ पुताई का काम करता है। अल्ताफ ने कहा उसे अनवर कादरी ने एक लाख रुपये दिए थे।

कहा था कि हिंदू युवतियों से शादी करो, उनसे संबंध बनाओ। साहिल ने दो लाख रुपये मिलने का दावा किया है। दोनों के मोबाइल में युवतियों के आपत्तिजनक फोटो भी मिले हैं। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया के मुताबिक कादरी की भूमिका की जांच होनी चाहिए। टीआइ के मुताबिक बयान की तस्दीक की जाएगी।

Advertisements
Advertisement