Vayam Bharat

डेटिंग ऐप से दोस्ती, रॉ एजेंट बन विदेशी महिला से रेप… आगरा के जिम ट्रेनर की करतूत सुन सन्न रह जाएंगे!

उत्तर प्रदेश के आगरा के एक जिम ट्रेनर ने खुद को रॉ एजेंट बताकर कनाडा की रहने वाली महिला का कई बार बलात्कार किया. इतना ही नहीं उसे नशीला पदार्थ देकर अपने दोस्त के सामने परोस दिया. उसने भी उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला. विदेशी महिला वापस अपने देश पहुंची तो उसे अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला. उसने इस बात की सूचना आरोपी युवक को दी, तो उसने धमकी देकर उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया.

Advertisement

पीड़िता महिला की शिकायत के आधार पर सिकंदरा थाने में आरोपी और उसके दो दोस्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 123, 351(2), 74 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान साहिल शर्मा के रूप में हुई है. वो सिकंदरा के शास्त्रीपुरम का रहने वाला है. राईनोस नामक जिम में ट्रेनर का काम करता है. सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात हुई थी.

टिंडर ऐप पर हुई थी दोस्ती, आगरा में पहली मुलाकात

पीड़िता के मुताबिक, साहिल ने टिंडर ऐप पर अपना एक एकाउंट बना रखा है. इसी ऐप के जरिए कनाडा की रहने वाली पीड़ित महिला से उसकी मुलाकात हुई थी. इसी साल मार्च के महीने में वो भारत घूमने आई थी. इस दौरान दोनों की पहली मुलाकात हुई. 20 मार्च को ताजनगरी के होटल साहिब्स रॉयल विले में दोनों ने एक कमरा बुक किया. रात में डिनर के लिए साहिल ने दबाव बनाया. उसने उसे कोल्ड ड्रिंक और पिज्जा ऑफर किया.

पीड़िता की माने तो पिज्जा खाते ही उसे नशा हो गया और वो बेहोश होकर बिस्तर पर गिर गई. इसके बाद साहिल ने उसके साथ रेप किया. होश में आने के बाद उसे इसके बारे में जानकारी हुई. उसने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने बताया कि वो एक रॉ एजेंट है. इस बारे में उसने अपने परिवार और दोस्तों तक को नहीं बताया है. पहली बार अपना सच महिला को बता रहा है. साहिल ने कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है.

दोस्तों ने भी बनाया हवस का शिकार, पीड़िता हुई प्रेग्नेंट

इस घटना के बाद महिला कनाडा वापस चली गई. साहिल ने अगस्त में उसे अपनी मां से मिलाने के बहाने फिर आगरा बुलाया. इस बार उसने उसे सिकंदरा के होटल जोधा में ठहराया. अगस्त और सितंबर के दौरान दिल्ली और आगरा में साहिल ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. इस दौरान रॉ एजेंट होने का नाटक करते हुए अपनी गोपनीयता को बरकरार रखने के नाम पर अपनी व्हाट्स चैट और कालिंग डिलीट कराता रहा.

इसके बाद साहिल ने उसे अपने दोस्त आरिफ से मिलवाया. उसने भी खुद को पुलिस अधिकारी बताया था. महिला ने आरिफ पर भी बाथरूम में जबरदस्ती करने का आरोप लगाया. आरिफ ने कहा कि साहिल ने तुम्हारी कई अश्लील फोटो मुझे भेजी हैं. कनाडा वापस जाने के बाद साहिल को फेसबुक मैसेंजर से अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. इसके बाद साहिल ने उसे वहां से ब्लॉक कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements