कांकेर में मामा के घर आई छात्रा से रेप:गांव के युवक ने घर घुसकर जबरदस्ती की; नानी की आवाज सुनकर भागा

कांकेर जिले में एक छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। ग्राम पंडरीपानी में पीड़िता अपने मामा के घर रहकर बीए फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है। 8 मई की रात जब वह घर में सो रही थी तभी गांव के युवक ने ही घर घुसकर छात्रा से दुष्कर्म किया। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

पीड़िता ने बचाव में आवाज लगाई तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। इसी बीच नानी की आवाज सुनकर आरोपी भाग गया। आरोपी देवेंद्र जुर्री (26) गांव के सरपंच के यहां काम करता है। उस दिन वह नशे में था। पीड़िता के मुताबिक, वह पहले भी छेड़खानी कर चुका है और किसी को ना बताने की धमकी दी थी।

पीड़िता के मुताबिक, परिवार में शादी के कारण कई दिनों से जागरण चल रहा था। घटना वाली रात 8:30 बजे थकान के कारण पीड़िता सोने चली गई। उसके मामा और नानी मंदिर गए हुए थे। इसी दौरान आरोपी देवेंद्र वहां आया और छेड़खानी करने लगा।

पीड़िता डर गई थी और किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई। बाद में जब वह रात साढ़े 3 बजे गहरी नींद में सो रही थी तभी जबरन दुष्कर्म किया। बचाव में उसने चिल्लाने की कोशिश तो मुंह दबा दिया और गलत काम करके भाग गया।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। आरोपी धमतरी जिले के दुकली थाना क्षेत्र के बेथवापथरा का रहने वाला है। पीड़िता का आरोपी से पहले कोई परिचय नहीं था, हालांकि उसने उसे एक-दो बार अपने मामा के घर आते देखा था।

अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने भेजा जेल पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुलिस ने धारा 64 (1) भा.न्याय सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस आरोपी का पता तलाश करते हुए नया बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया तो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।

 

Advertisements
Advertisement