बुरहानपुर में नाबालिग भांजी से रेप के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस की जांच में पता चला कि वारदात के बाद पीड़िता प्रेग्नेंट हो गई थी। इसके बाद आरोपी मामा ने उसका गर्भपात करवाकर भ्रूण को जमीन में दफना दिया था। पुलिस ने भ्रूण को जमीन से बरामद कर पीएम के लिए भेजा है। अधिकारी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रहे है।
बता दें कि, नेपानगर थाना क्षेत्र में एक मामा ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग भांजी के साथ रेप किया था। आरोपी ने भांजी को काम के बहाने घर पर बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह लगातार दुष्कर्म करता रहा। उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़िता कि शिकायत पर पांच दिन पहले पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया था।
गर्भपात करवाकर भ्रूण को दफनाया
पुलिस की जांच में पता चला कि रेप के बाद नाबालिग गर्भवती हो गई थी। इसके बाद आरोपी मामा ने उसे डरा-धमकाकर जबरन गर्भपात कराया। साथ ही भ्रूण को घर के पीछे खेत की मेढ़ में गड्ढा खोदकर दफना दिया। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस ने उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तब इस बात का पता चला।
करीब सात माह के भ्रूण को रविवार को तहसीलदार, नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल और पुलिस टीम की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। इस दौरान आरोपी को भी पुलिस साथ लाई थी।भ्रूण बेहद खराब अवस्था में था।
बुरहानपुर में जांच सुविधा नहीं होने के कारण भ्रूण को पोस्टमॉर्टम के लिए खंडवा भेजा, जहां सोमवार को उसका पीएम हुआ। एक दो दिन में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने की संभावना है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि करीब 10-12 दिन पहले ही उसने पीड़िता का गर्भपात कराया था, इसके लिए वह उसे टैबलेट देता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
पत्नी की तबीयत खराब होने पर घर बुलाया
आरोपी ने अपनी पत्नी की तबीयत खराब होने पर भांजी को घर का काम-काज करने बुलाया था। इसके बाद भी वह किसी न किसी काम के बहाने उसे घर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी, इसके डर से वह चुप रही। इसके बाद परिजनों को पूरी घटना बताई।
50 साल का है आरोपी मामा
आरोपी मामा की उम्र करीब 50 साल है, जबकि भांजी की उम्र महज 17 साल है। पूरे मामले को नेपानगर थाना और नावरा चौकी पुलिस ने गंभीरता से लिया और शिकायत सामने आने के बाद ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। बाद में केस दर्ज कर उसे रिमांड पर लिया गया।