Left Banner
Right Banner

बाराबंकी में कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा से बलात्कार, एक आरोपी फरार, दूसरा गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी जिले में कोचिंग सेंटर जा रही एक छात्रा के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है. पीड़िता की पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आफताब के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ये वारदात सोमवार को हुई है. 15 वर्षीय 11वीं कक्षा की छात्रा अपने घर से कोचिंग सेंटर जा रही थी. रास्ते में उसका एक परिचित 26 वर्षीय मोहम्मद आफताब मिल गया. वो लड़की को बहला-फुसलाकर फतेहपुर थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के घर ले गया.

वहां आरोपी ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद उसे घर में बंद कर दिया. कुछ देर बाद लोगों ने घर से चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनी. लोग ताला तोड़कर घर में घुसे. पीड़िता को बाहर निकाला. आफताब और उसके दोस्त को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी आफताब का दोस्त भागने में सफल रहा. कोतवाली इंस्पेक्टर डी के सिंह ने बताया कि पीड़िता की पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिक केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

बताते चलें, पिछले सप्ताह भी बाराबंकी में बलात्कार की एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी. यहां एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण करके बलात्कार किया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी और पीड़िता के बीच समझौता कराने का प्रयास किया, जिसमें एक लाख रुपए देने के पेशकश की गई.

ये मामला एसपी के पास जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को आनन-फानन में गिरफ्तार किया गया. इस मामले में स्थानीय चौकी इंचार्ज और एक दारोगा पर लापरवाही बरतने के आरोप में एक्शन लिया गया था. एसपी दिनेश कुमार सिंह ने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था.

जानकारी के अनुसार, जिले के मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी को गांव के अंकित वर्मा ने 22 अगस्त को कार से किडनैप कर लिया था. इसके बाद उसे शहर के एक होटल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इस दौरान पीड़िता की हालत खराब हो गई.

उसे इलाज के लिए पहले लखनऊ, फिर कानपुर और गाजियाबाद ले जाया गया. इस दौरान भी आरोपी पीड़िता के साथ लगातार रेप करता रहा. अंत में गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा. लेकिन पुलिस अधिकारी ने जबरन सुलह कराने का प्रयास किया था.

Advertisements
Advertisement