एक लाख में रेप का समझौता, 10 घंटे पीड़िता को थाने में बैठाए रखा… बाराबंकी SP ने किया दारोगा को सस्पेंड, SHO लाइन हाजिर

यूपी के बाराबंकी में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां पहले तो एक नाबालिग दलित लड़की का अपहरण किया गया, फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले में स्थानीय चौकी इंचार्ज और एक दारोगा पर लापरवाही बरतने के आरोप में एक्शन लिया गया है. ये कार्रवाई जिले के एसपी दिनेश कुमार सिंह के आदेश पर हुई है. रेप के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

कथित तौर पर पुलिस ने पहले तो पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज नहीं की, जब एफआईआर दर्ज की तो तहरीर में बदलाव करवा दिया. इस दौरान पीड़िता को करीब 10 घंटे तक थाने में बैठाए रखा गया. एक लाख रुपये में रेप का समझौता कराने का आरोप भी पुलिसवालों पर लगा है.

हालांकि, अब पुलिस अधिकारियों से हुई शिकायत पर एसपी ने थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है. साथ ही पीड़िता के मामा की शिकायत पर रेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

अपहरण और रेप की पूरी कहानी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मसौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी को गांव के अंकित वर्मा ने 22 अगस्त को कार से किडनैप कर लिया था. फिर शहर के एक होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. अगले दिन हालत बिगड़ने पर इलाज के बहाने उसे लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद लेकर गया. इस तरह चार दिन तक आरोपी ने लड़की से रेप किया. अंत में गांव के बाहर छोड़कर फरार हो गया.

Advertisements