शादी का झांसा देकर युवती से लॉज में किया दुष्कर्म, झगड़ा होने पर मुकरा, अब जेल में पीसेगा चक्की!

डोंगरगढ़: लॉज में कोरबा की युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपित को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी का है। उसने कोरबा की युवती से फेसबुक पर दोस्ती की थी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने थाना कोतवाली जिला कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास सिंह निवासी प्रतापगढ़ थाना कोतवाली उत्तरप्रदेश के साथ वर्ष 2020 में फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी।

Advertisement

दोनों ने शादी के लिए दी सहमति

इसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों ने विवाह करने की इच्छा जताई। यह बात आरोपित के घर वाले भी जानते थे। जुलाई 2023 में आरोपित व पीड़िता दोनों डोंगरगढ़ मंदिर आए थे। इस दौरान लॉज में दो दिन के लिए रुके थे। इसी बीच आरोपित ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। दोनों का प्रेम प्रसंग दो-तीन साल ठीक चला।

कहासुनी के बाद शादी से किया इंकार

सात सितंबर 2024 के बाद से आरोपित ने पीड़िता से लड़ाई-झगड़ा कर शादी से मना कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर केस डायरी को थाना डोंगरगढ़ भेजा। विवेचना दौरान आरोपित का बेंगलुरु में होने का पता चलने पर टीम को भेजा गया। टीम आरोपित को तावरेकेरे चामुंडी अगरबत्ती इंडिया प्रायवेट लिमिटेड के पास बेल्डिंग दुकान से आरोपित को पकड़कर डोंगरगढ़ लाई। उसे जेल भेज दिया है।

Advertisements