बलरामपुर : थाना सनावल क्षेत्र के ग्राम पिपरपान चौराखंड से एक शर्मनाक और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से लगातार बलात्कार किया.जब लड़की छह माह की गर्भवती हो गई, तो मामला खुला और आरोपी ने पीड़िता के परिवार को रिपोर्ट न करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
ऐसे खुला मामला,
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी 1 अगस्त 2025 को थाना सनावल में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दी कि फरवरी 2025 से आरोपी रामपति कोरवा पिता लोधर कोरवा, उम्र 45 वर्ष, निवासी पिपरपान चौराखंड, उसकी नाबालिग बेटी को शादी कर पत्नी बनाने का झांसा देकर जबरन यौन शोषण करता रहा। पीड़िता के गर्भवती होने के बाद जब परिवार ने गांव के लोगों से परामर्श किया तो रिपोर्ट करने की सलाह दी गई.
इसके बाद 01 अगस्त को सुबह 6 बजे आरोपी ने पीड़िता के परिवार के पास पहुंचकर खुलेआम धमकी दी कि यदि पुलिस में रिपोर्ट की गई, तो पूरे परिवार को जान से मार देगा.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, जंगल से पकड़ा गया आरोपी,
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी सनावल द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई. ग्राम पिपरपान चौराखंड में दबिश दी गई, जहां आरोपी पुलिस को देख जंगल की ओर भागने लगा, परंतु गांववालों की मदद से घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज,
थाना सनावल में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 65, 69, 351(2) BNS तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को 01 अगस्त 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है
Advertisements