एल्विश यादव के घर पर फायरिंग में शामिल था रैपिडो राइडर, पुलिस ने फरीदाबाद से किया अरेस्ट

बिग बॉस विजेता और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जतिन 24 के तौर पर हुई है, जो कि फरीदाबाद का रहने वाला है. जतिन पर घटना को अंजाम देने के लिए बाइक उपलब्ध कराने का आरोप है. आपको बता दे कि 17 अगस्त की सुबह तीन बदमाशों ने एलविश के घर पर फायरिंग की थी.

गुरुग्राम के सेक्टर-57 में स्थित यूट्यूबर एल्विस यादव के घर पर 17 अगस्त की सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. तीन आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था. यह सभी एक बाइक पर सवार होकर आए थे. इनमें से दो बदमाशों ने फायरिंग की थी और एक बाइक पर बैठा हुआ था. फायरिंग करने के बाद तीन बदमाश फरार हो गए थे. 22 अगस्त को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच टीम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर के बाद शूटर इशांत उर्फ इशू गांधी को गिरफ्तार किया था.

एल्विश यादव केस में और गिरफ्तारी

पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने 24 साल के जतिन को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. जतिन फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है. जतिन पर शूटर्स को बाइक उपलब्ध कराने का आरोप है. पुलिस पूछताछ में जतिन से पता चला कि वह बीते दो महीनों से गुरुग्राम में रेपिडो बाईक पर सवारी ढोने का काम कर रहा था. जतिन ने अपने साथियों के कहने पर उन्हें अपनी बाइक उपलब्ध कराई थी.

दो शूटर्स अब भी फरार

शूटर्स ने यूट्यूबर एल्विस यादव के घर पर फायरिंग के दौरान इसी बाइक को इस्तेमाल किया था. इस मामले में अभी भी दो शूटर्स फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम लगी हुई है. आपको बता दे कि एल्विस यादव के घर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ‘भाऊ गैंग ने ली थी.

Advertisements
Advertisement