8 साल बाद छूटा रेपिस्ट, लौटकर फिर दुष्कर्म:कई बार गलत काम किया; पूर्व मंत्री के बेटे की बिल्डिंग बनी अय्याशी का अड्‌डा

शहडोल का पॉश इलाका पांडव नगर। इसी में है आशीर्वाद कॉलोनी। यहां पुलिस-प्रशासन के बड़े अफसरों, नेताओं और बिजनेसमैन के बंगले, स्कूल-कॉलेज हैं।

Advertisement

9 अप्रैल को भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री और अनूपपुर से विधायक बिसाहूलाल के बेटे रामराज के तीन मंजिला अपार्टमेंट में 13 साल की छात्रा से दुष्कर्म हुआ। घटना ने शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके की हकीकत उजागर कर दी। ये जगह शातिर, कुख्यात, नशेड़ियों और अनैतिक कामों का अड्‌डा बन गई है।

13 साल की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी पंकज कटारे (54) ने 9 अप्रैल की सुबह पहली बार दुष्कर्म नहीं किया था, वो इससे पहले छात्रा से कई बार रेप कर चुका था।

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है, कहीं आरोपी ने किसी और को तो शिकार नहीं बनाया था।

Advertisements