Left Banner
Right Banner

Grammys 2025: न्यूड ड्रेस पहनकर ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंचीं रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी, होगा एक्शन? यहाँ देखिए वीडियो

हॉलीवुड की 67वीं ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 3 फरवरी को अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित की गई. जहां हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सिंगर इसकी शान बढ़ाने पहुंचे. यहां कई बड़े म्यूजिक लेजेंड्स को भी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. लेकिन अगर किसी बात की चर्चा हर जगह है तो रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी की.

अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट भी अपनी पत्नी ऑस्ट्रेलियन मॉडल बियांका सेंसोरी के साथ पहुंचे थे. दोनों सेरेमनी में जाने से पहले रेड कार्पेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने लुक से सभी लोगों को हैरान कर दिया.

कान्ये और बियांका ने रेड कार्पेट पर मचाई सनसनी

कान्ये और बियांका रेड कार्पेट पर पहले तो ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए. बियांका ने एक ब्लैक गाउन पहना था. लेकिन आगे बढ़ते ही ब‍ियांका ने अपना गाउन हटा दिया. जिसके बाद वहां सनसनी मच गई. वो अपने गाउन के नीचे एक ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. जो न पहनने के बराबर ही थी. ऐसा लुक देखकर वहां कैमरों की लाइट्स तो बढ़ गई, इवेंट में माहौल भी खराब हो गया. दोनों की की फोटोज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल भी हो चुकी हैं.

इस घटना के तुरंत बाद, कान्ये और उनकी पत्नी को अवॉर्ड सेरेमनी से बाहर कर दिया गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसोरी के साथ पांच और लोगों को रेड कार्पेट पर आए थे. इस एक्ट को देखते हुए उन सभी लोगों को वहां से चले जाने के लिए कहा गया.

कान्ये भी ग्रैमी अवॉर्ड्स सेरेमनी में दो अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए थे. वो बेस्ट रैप सॉन्ग के लिए नॉमिनेटेड थी. हालांकि उनके हाथ कोई अवॉर्ड नहीं लग पाया. ऐसा कहा जा रहा था कि अगर वो अवॉर्ड जीत जाते तो उन्हें अवॉर्ड लेने स्टेज पर जाने नहीं दिया जाता. अब इस वाकये के बाद, सोशल मीडिया पर रैपर की काफी आलोचना हो रही है. लोग उन्हें ऐसा करके लाइमलाइट पाने के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

कॉन्ट्रोवर्सी किंग माने जाते हैं कान्ये वेस्ट

ये पहला मौका नहीं है जब कान्ये वेस्ट के जीवन में कोई कॉन्ट्रोवर्सी हुई हो. इससे पहले भी कई मौकों पर वो सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण ट्रोल हुए हैं. साल 2023 में भी कान्ये अपनी पत्नी बियांका के साथ इटली के वेनिस शहर में थे. जहां वो एक बोट की सवारी कर रहे थे. वहां भी कान्ये ने बोट पर सवारी करते समय कुछ अभद्र हरकतें की थीं, जिससे कपल को आगे के लिए बैन किया था.

इसके बाद, साल 2023 में ही बियांका अपनी एक ड्रेस के कारण सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने एक टाइट ड्रेस पहनी थी जिससे कान्ये को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. और अब, 2025 में उनकी ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने हर तरफ सुर्खियां बटोरी हैं. सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ी हुई है कि क्या इसे कैलिफोर्निया कानून के तहत अभद्र प्रदर्शन कहा जाएगा या नहीं.

न्यूज वेबसाइट मिरर के अनुसार, ‘कैलिफोर्निया दंड संहिता 314(1) अभद्र प्रदर्शन को किसी के नग्न शरीर का जानबूझकर और अश्लील प्रदर्शन के रूप में परिभाषित करता है जो दूसरों को अपमानित या परेशान कर सकता है. बियांका का पहनावा निश्चित रूप से बोल्ड था, ऐसे में लीगल एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एक लिमिट क्रॉस करता है या नहीं ये उसके इरादे और कॉन्टेक्स्ट पर निर्भर करेगा.’अब देखना होगा कि क्या कान्ये वेस्ट और बियांका इसके कारण किसी कानूनी पचड़े में फंसेंगे या नहीं.

Advertisements
Advertisement