उत्तर प्रदेश : इटावा में एक शख्स से रसगुल्ला मैन के नाम से इस वक्त काफी फेमस हो चुका है.लोग शख्स को रसगुल्ला मैन के नाम से जाने लगे हैं। शख्स को कई जगह सम्मानित भी किया गया.
अनोखे अंदाज में खाते हैं रसगुल्ले
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
इटावा जिले में एक शख्स ऐसा भी है जो कि रसगुल्ला को सबसे पहले हवा में उछलता है और सीधा रसगुल्ला उसकी मुंह में चला जाता है. बताते चलें की शांति कॉलोनी में रहने वाले 29 साल के अनुज कुमार अलग ही अंदाज में रसगुल्ला खाते आ रहे हैं.उनको कई कार्यक्रम में बुलाया जाता है जहां पर वह रसगुल्ला खाने के टैलेंट को दिखाते हैं.
हाल ही में उनके द्वारा दो अलग-अलग जगह पर वीडियो को शूट किया गया है पहले वीडियो नुमाइश पंडाल के पास का है जहां पर वह रसगुल्ला को तकरीबन 20 से 30 फीट हवा में उछालते हैं और फिर सीधा मुंह में ले लेते हैं.वही दूसरा वीडियो लाइन सफारी पार्क के बाहर का है जहां पर सबसे काले रसगुल्ले को हाथ में लिए हुए दिखाई देता है और फिर हवा में उछाल का सीधे अपने मुंह में रख लेता है.रसगुल्ला मैन के नाम से मशहूर अनुज के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं.
रसगुल्ला मैन को मिल चुका है OMG का ख़िताब
बताते चलें कि अनुज कुमार तकरीबन 10 साल से रसगुल्ला को हवा में उछाल कर मुंह में लेने का काम कर रहे हैं.अनुज कुमार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भी रसगुल्ला खाने की कला दिखाई जा चुकी है.जिस पर उन्हें सम्मानित भी किया गया. इसी के साथ-साथ नुमाइश पंडाल में होने वाले कार्यक्रम में भी उनके द्वारा इस तरीके के कार्यक्रम किया जा चुके हैं.
वहीं कई शिक्षण संस्थानों में अपनी प्रतिभा को दिखा चुके हैं.अनुज कुमार का कहना है कि उनका एक ही सपना है कि उनका यह यह रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया जाए.वहीं उनकी इस कामयाबी को लेकर उनकी पत्नी रुचि कुमारी और उनके परिवार उनका पूरा साथ दे रहा है.परिवार को यकीन है कि अनुज जल्द ही ऊंची बुलंदियों पर पहुंचेंगे.