रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन फिल्म ‘आजाद’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे थे. राशा थडानी की मां रवीना टंडन भी बिग बॉस में पहुंची. यहां सलमान खान ने सभी के साथ खूब बातचीत की और रवीना टंडन के मजे लिए. इसके अलावा उन्होंने बेटी के सामने रवीना की पोल खोली और बताया कि वो शूटिंग के दौरान सलमान के साथ सेट पर खूब लड़ती थीं.
जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही राशा और अमन सेट पर आते हैं, सलमान खान उनको प्यार से गले लगाते हैं और स्वागत करते हैं. सलमान राशा की तरफ देखकर बोलते हैं कि अच्छा लग रहा है कि वो बड़ी होकर खूबसूरत हो गई हैं.
‘मैं वहीं का वहीं हूं’
सलमान खान ने बिग बॉस 18 में दोनों के साथ जमकर मस्ती की और मजाकिया लहजे में कहा, “इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि आप लोग हीरो और हीरोइन बन गए हैं और मैं वहीं का वहीं हूं.” इसके बाद सलमान खान ने रवीना टंडन को मंच पर बुलाने से पहले राशा से कहा कि “आपकी बड़ी बहन रवीना टंडन को स्टेज पर बुलाता हूं.” रवीना के स्टेज पर आते ही उन्होंने भाईजान के साथ अपने आइकॉनिक गानों पर जमकर ठुमके लगाए. इसके बाद सलमान कहते हैं कि शो की टीम ने उनको कुछ पुरानी फोटोज दिखाई हैं. फोटोज देखने के बाद रवीना सरप्राइज हो जाती हैं, क्योंकि एक फोटो में सलमान खान रवीना को अपनी पीठ पर उठाए नजर आ रहे थे.
सलमान से झगड़ती थीं रवीना
फोटो देखने के बाद रवीना कहती हैं कि सलमान ने उस वक्त उनके वजन को लेकर सवाल पूछा था. उन्होंने कहा था, “तुम्हारा वजन कितना है? और उस वक्त मैं काफी मोटी थी.” वहीं एक और फोटो में सलमान खान और रवीना टंडन साथ में डांस करते दिख रहे थे. एक और थ्रोबैक फोटो में सलमान खान तीन साल की छोटी सी राशा के साथ नजर आए. बातचीत के दौरान सलमान ने राशा को चिढ़ाते हुए कहा, “तुम्हारी मम्मी मुझसे बहुत झगड़ा करती थी.” तभी रवीना ने तुरंत सलमान की बात का जवाब देते हुए कहा, “हम साथ में शूट के लिए जाते थे, तभी सलमान फ्लाइट में सो जाते थे. तब इंस्टाग्राम का जमाना होता तो मैं बहुत सारे स्नैप्स लेकर उसपर डाल देती.”