Vayam Bharat

बिग बॉस में पहुंचे रशा और आमान: सलमान खान ने मस्ती में खोली रवीना टंडन की पोल, कहा- ‘तुम्हारी मम्मी मुझसे…

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन फिल्म ‘आजाद’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस 18’ के मंच पर पहुंचे थे. राशा थडानी की मां रवीना टंडन भी बिग बॉस में पहुंची. यहां सलमान खान ने सभी के साथ खूब बातचीत की और रवीना टंडन के मजे लिए. इसके अलावा उन्होंने बेटी के सामने रवीना की पोल खोली और बताया कि वो शूटिंग के दौरान सलमान के साथ सेट पर खूब लड़ती थीं.

Advertisement

जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही राशा और अमन सेट पर आते हैं, सलमान खान उनको प्यार से गले लगाते हैं और स्वागत करते हैं. सलमान राशा की तरफ देखकर बोलते हैं कि अच्छा लग रहा है कि वो बड़ी होकर खूबसूरत हो गई हैं.

Advertisements