जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक शुरुआती रुझानों में नेशनल कांफ्रेंस 40 और उसकी सहयोगी कांग्रेस 10 सीट पर आगे चल रही है. इस तरह इंडिया गठबंधन 50 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार करते दिख रही है.
इंडिया गठबंधन की तुलना भारतीय जनता पार्टी आधी – यानी केवल 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं पीडीपी 5 जबकि सज्जाद लोन की पीपल्स कांफ्रेंस 2 सीट पर आगे चल रही है. ऐसे में, इंजीनियर रशीद की आवामी इत्तेहदा पार्टी जिसे एक एक्स फैक्टर कहा जा रहा था, वह चुनावी रुझानों में पूरी तरह धाराशायी दिख रही है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आवामी इत्तिहाद पार्टी कहां चुनाव लड़ रही थी?
आवामी इत्तिहाद पार्टी जम्मू कश्मीर में रजिस्टर्ड न होने से निर्दलीय चुनाव लड़ रही थी. पार्टी के कैंडिडेट्स करनाह, त्रेगाम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामुला, गुलमर्ग, वागूरा क्रीरी, पत्तन, सोनवारी, बांदीपोरा, गुरेज(एसटी), गांदरबल, हजरतबल, कन्हार जैसी सीटों पर इंडिपेंडेंट खड़े थे.
वहीं, लाल चौक, जादीबल, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चादूरा, पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, शोपियां, डीएच पोरा, देवसर, दूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग (पश्चिम) और अनंतनाग सीट पर भी इंजीनियर रशीद की पार्टी ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे.
इजीनियर राशिद के भाई तक पीछे
इनमें सबसे अहम कुपवाड़ा जिले की लांगेट सीट है जहां से उनके भाई खुर्शीद अहमद शेख पीछे चल रहे हैं. यहां से सज्जाद गनी लोन की पीपल्स कांफ्रेंस आगे चल रही है. पीपल्स कांफ्रेंस के इरफान सुल्तान पंडितपुरी आगे चल रहे हैं. खुर्शीद अहमद शेख 6 राउंड की वोटिंग के बाद 700 वोट से पीछे चल रहे हैं.
लांगेट में कांग्रेस तीसरे नंबर पर दिखलाई दे रही है. इर्शाद हुसैन गनाई कांग्रेस के टिकट पर यहां चुनाव लड़ रहे थे. अगर लांगेट की सीट भी खुर्शीद अहमद शेख हार जाते हैं तो यह इंजीनियर रशीद के राजनीतिक भविष्य के लिए बहुत बड़ा धक्का होगा. इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव में जेल में रहते हुए चुनाव जीत कर सभी को चौंका दिया था.