यूपी के रामपुर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम युवक ने धर्म छुपाकर उससे शादी की, फिर 15-16 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. हिंदू संगठनों ने इसको लेकर विरोध जताया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
दरअसल, बेंगलुरु की रहने वाली वर्षा विश्वकर्मा ने उत्तराखंड के राशिद पर अपना धर्म छिपाकर शादी करने का आरोप लगाया है. वर्षा के मुताबिक राशिद ने रवि बनकर उससे शादी रचाई. कुछ समय जब पति की सच्चाई सामने आई तो उसके होश उड़ गए. हालांकि, फिर भी उसे एक्सेप्ट कर लिया. दोनों ने साथ में सैलून का बिजनेस शुरू किया. लेकिन इस बीच राशिद से रवि बना पति 15 से 16 लाख रुपये लेकर भाग गया.
अब 5 महीने की प्रेग्नेंट वर्षा ने रामपुर पुलिस में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. पहले तो पुलिस ने मामले को हल्के लिया लेकिन जब कुछ हिंदू संगठनों ने दबाव बनाया तो पुलिस हरकत में आई. वर्षा ने राशिद पर धोखे से शादी करने का आरोप लगाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है.
वर्षा विश्वकर्मा के मुताबिक, शादी से पहले राशिद हिंदू के जैसे रहता था. उसको कभी नमाज पढ़ते नहीं देखा था. कोई नशा भी नहीं करता था. इसलिए सच्चाई जानने के बाद भी उसे एक्सेप्ट कर लिया. फिर हम दोनों ने सैलून का बिजनेस शुरू किया. लेकिन अब वो सारे पैसे लेकर भाग गया है. उसका और उसके मामा का भी फोन स्विच ऑफ जा रहा है.
वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस कार्यालय में एक लड़की ने शिकायत पत्र दिया था जिसमें उसने बताया कि एक लड़के ने उसके साथ धोखाधड़ी करके शारीरिक संबंध बनाए और पैसे की ठगी की. जिसपर तत्काल जांच की गई. जांच में यह तथ्य प्रकाश में आए कि लड़की मूलतः बेंगलुरु की रहने वाली है और जिस लड़के पर आरोप लगाया है वह किच्छा (उत्तराखंड) का रहने वाला है.
संपूर्ण घटनाक्रम बेंगलुरु और उत्तराखंड का है, फिर भी घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय सीओ द्वारा इसमें गहन जांच की जा रही है. जांच में आगे जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.