दिल्ली में 26, 27 और 28 अगस्त को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का तीन दिवसीय संवाद कार्यक्रम होगा. संघ प्रमुख मोहन भागवत इस संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का टाइटल ‘100 वर्ष की संघ यात्रा- नए क्षितिज’ होगा. इस कार्यक्रम में दो दिन सरसंघचालक का व्याख्यान होगा. तीसरे दिन प्रश्न-उत्तर का कार्यक्रम होगा, जिसमें सरसंघचालक मोहन भागवत लोगों के सवालों का जवाब देंगे.
सरसंघचालक मोहन भागवत के व्याख्यान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को बुलाया जाएगा. इसके लिए 17 केटेगरी और 138 सब केटेगरी बनाई गई हैं. इसके तहत लोगों को बुलाया जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है. सरसंघचालक मोहन भागवत ऑपरेशन सिंदूर से लेकर टैरिफ वॉर तक हर विषय पर उत्तर देंगे.
कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा
इस कार्यक्रम में मुस्लिम, ईसाई, सिख समेत सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. संघ कई देशों के दूतावासों को भी आमंत्रित करेगा. मगर पाकिस्तानी दूतावास के नुमाइंदों को नहीं आमंत्रित करेगा. संघ इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों और विरोधी विचारधारा के स्टालवार्ट को भी आमंत्रित करेगा.
जिला केंद्र और प्रमुख केंद्रों पर होंगे कार्यक्रम
बता दें कि संघ के सौ साल पूरे हो रहे हैं. 1925 में संघ का कार्य शुरू हुआ था. आगामी विजयदशमी पर सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर संघ के देश भर के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल भी है. संघ ने लगातार समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का प्रयास किया है. संघ आगे अपने कार्यकर्ताओं की ऊर्जा को कहां लगाना चाहता है, इसी शृंखला में सभी जिला केंद्र और प्रमुख केंद्रों पर प्रमुख नागरिक कार्यक्रम होने वाले हैं.
दिल्ली के अलावा इन शहरों में व्याख्यान देंगे भागवत
दिल्ली के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख नवंबर में बेंगलुरु फिर कोलकाता फिर मुंबई में फरवरी महीने में व्याख्यान देंगे. इसका उद्देश्य संघ के कार्यों को समाज के सामने रखना है. इसके साथ ही संघ का कहना है कि उसका उद्देश्य अपने विचारों को समाज के आगे रखना है.