रतन टाटा को भारत रत्न मिले, इसको लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट ने आज एक प्रस्ताव पास किया है. पहले रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद प्रस्ताव पास किया गया. महाराष्ट्र सरकार अब इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजेगी.
इससे पहले शिंदे गुट के नेता राहुल कनाल ने इसकी मांग की थी. राहुल कनाल ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने मांग की कि भारत रत्न के लिए महाराष्ट्र सरकार रतन टाटा का नाम प्रस्तावित करे. उनके लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
महाराष्ट्र में एक दिन का राजकीय शोक
ज्येष्ठ उद्योगपती, पद्मविभूषण #रतन_टाटा यांना आज राज्य मंत्रिमंडळाच्या बैठकीत श्रद्धांजली अर्पण करण्यात आली.
मुख्यमंत्री @mieknathshinde यांनी बैठकीत शोकप्रस्ताव मांडला आणि त्यांच्या कार्यकर्तृत्वाचा गौरव केला. रतन टाटा यांना #भारतरत्न देण्याची विनंती केंद्र सरकारला करण्याचा… pic.twitter.com/9ru8zxhtOR— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 10, 2024
महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को राज्य में एक दिन के शोक की घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कि महाराष्ट्र में सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्र ध्वज 10 अक्टूबर को शोक के प्रतीक के रूप में आधा झुका रहेगा.
86 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
रतन टाटा का बुधवार रात को निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. आज वर्ली के पारसी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. फिलहाल उनके पार्थिव शरीर को मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित राष्ट्रीय प्रदर्शन कला केंद्र में रखा गया है. शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ें
रतन टाटा का महाराष्ट्र में राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार, झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक