रतनपुर : एक जनवरी को जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में नैहर साय यादव के परिवार में दुखद घटना घटी.वृद्ध नैहर साय यादव की बहन दुलारी बाई यादव (55) की उसके भतीजे रत्थुराम ने लोहे की बाल्टी और टांगी से मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी.
घटना की सूचना पर कापू पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया.जानकारी के मुताबिक नैहर साय यादव और उनकी पत्नी वृद्धावस्था में अपने घर में रहते थे. उनकी देखभाल उनकी बहन दुलारी बाई करती थीं.नैहर साय अपने पैसे पोटली में बांधकर अपने पास रखते थे.
घटना के दिन, सुबह के वक्त, नैहर साय का भतीजा रत्थुराम यादव उनके घर पहुंचा और पोटली से पैसे निकालने लगा.इस पर दुलारी बाई ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और ऐसा करने से रोका.रत्थुराम वहां से भाग गया लेकिन उसकी नीयत में कोई बदलाव नहीं आया.
कुछ समय बाद, जब दुलारी बाई बाल्टी लेकर हैंडपंप से पानी भरने गईं, रत्थुराम ने वहां दुलारी की लोहे की बाल्टी छीन कर उसके साथ मारपीट की और अपने घर चला गया.इसके बाद, गुस्से और डर से भरा रत्थुराम टांगी लेकर वापस नैहर साय यादव के घर पहुंचा और दुलारी बाई के सिर पर टांगी से वार कर गंभीर चोट पहुंचाया, दुलारी बाई को तुरंत सीएचसी कापू ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई: घटना की सूचना मिलते ही थाना कापू के प्रभारी निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी रत्थुराम यादव के खिलाफ हत्या का अपराध (क्रमांक 144/2024, धारा 103 BNS ) दर्ज किया.आरोपी को तत्काल हिरासत में लिया गया और उसके मेमोरेंडम के आधार पर हत्या में प्रयुक्त टांगी और लोहे की बाल्टी जब्त कर ली गई.
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम व उनकी टीम में शामिल सहायक उप निरीक्षक अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक भेनयासुस खेस, आरक्षक विभूति सिंह और कन्हैया भगत ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है ताकि इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जा सके.