बिहार में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण पूरा, कुल केंद्रों की संख्या बढ़कर 90,712 हुई

बिहार: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बिहार राज्य में अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. इस प्रक्रिया का उद्देश्य प्रति मतदान केंद्र अधिकतम 1200 मतदाताओं की निर्धारित सीमा के अनुसार व्यवस्था को और अधिक सुगम बनाना है.

राज्य के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लिए, जिनके आधार पर मतदान केंद्रों के पुनर्संरचना का प्रस्ताव तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया. आयोग ने इसे दिनांक 18 जुलाई 2025 को अपने पत्र क्रमांक 64/पूर्व अनु.-1/बिहार-विधानसभा/2025 के माध्यम से अनुमोदित कर सूचित किया.

युक्तिकरण से पहले बिहार में कुल 77,895 मतदान केंद्र थे. आयोग से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद 12,817 नए मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है, जिससे अब राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र हो गए हैं. इनमें से 12,479 नए केंद्र उसी भवन या परिसर में स्थापित किए गए हैं, जबकि केवल 338 केंद्रों का स्थान निकटस्थ परिसर में स्थानांतरित किया गया है.

19 जुलाई 2025 को इन नवनिर्मित मतदान केंद्रों की जिलावार सूची मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में साझा की गई. साथ ही, सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन केंद्रों की जानकारी राजनीतिक दलों और अन्य संबंधित पक्षों को तत्काल उपलब्ध कराएं और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि हर मतदाता को समय पर सही जानकारी मिल सके.

Advertisements
Advertisement