Vayam Bharat

Ratlam Crime: बहन के सुसाइड के बाद चचेरा भाई भी फांसी पर लटका, कुछ दिन पहले हुई थी युवक की शादी

रतलाम। जिले के बाजना थाना क्षेत्र में किशोरी ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद उसके चचेरे भाई ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला के जानकरा गांव का है। दोनों के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Advertisement

किशोरी ने जहर पीकर दी जान

पुलिस के अनुसार मृतकों के स्वजन ने बताया कि शुक्रवार सुबह नौ से साढ़े नौ बजे के बीच 15 वर्षीय लड़की ने जहर पी लिया था। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन इलाज के लिए झाबुआ के बामनिया नगर ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इसके बाद स्वजन उसका शव लेकर घर पहुंचे।

चचेरा भाई भी फंदे पर लटका

इसके बाद शव पोस्टमार्टम लिए बाजना के सरकारी अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच लड़की का 20 वर्षीय चचेरे भाई ने घर से कुछ दूर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी।

एक सप्ताह पहले हुआ था विवाह

युवक का विवाह एक सप्ताह पहले ही हुआ था। बहन की मौत के बाद घर से शौच के बाहने जंगल गया था, काफी देर बाद वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। वह घर से कुछ दूर खाई में झाड़ियों के बीच पेड़ पर रस्सी से लटकता मिला। उसने यह कदम क्यों उठाया पता नहीं चल पाया है।

जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री, एएसआइ योगेश निनामा तथा कुछ जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक का शव फंदे से उतरवाया। किशोरी और युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस के अनुसार दोनों के पोस्टमार्टम कराकर शव उनके स्वजन को सौंप दिए गए हैं। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला है।

Advertisements