ऑपरेशन के लिए भर्ती हुए मरीज के पैरों को चूहों ने कुतरा… पटना NMCH पर उठे सवाल

बिहार की राजधानी पटना से एक खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे और बेस्ट मेडिकल फेसिलिटी वाले हॉस्पिटल पर सवाल उठाने लगेंगे. जी हां, मामला एनएमसीएच हॉस्पिटल का है जहां पर एक मरीज के पैरों को चूहे खा गए. बिहार के एक प्रतिष्ठित संस्थान से इस तरह की खबर सामने आने के बाद.सभी हैरान हैं. राजधानी के प्रतिष्ठित अस्पताल में शुमार एनएमसीएच में एक मरीज के पैर की उंगलियों को चूहे ने कतर दिया. अब इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. मामला शुक्रवार रात का बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार नालंदा मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में एक मरीज अवधेश कुमार एडमिट हुए थे. उनके पैर का ऑपरेशन होना था. अवधेश कुमार पहले से ही मधुमेह से पीड़ित थे और उनका एक पैर भी नहीं था. बताया जा रहा है कि डायबीटिक न्यूरोपैथी के कारण उनके दूसरे पैर में भी परेशानी आ गई थी. जिसके बाद वह ऑपरेशन के लिए एनएमसीएच में एडमिट हुए थे. जहां संस्थान के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार की देखरेख में इलाज चल रहा

बताया जा रहा है कि मरीज अवधेश कुमार हड्डी रोग विभाग की बेड संख्या 55 पर एडमिट थे. वहां उनका ऑपरेशन करने के बाद एडमिट किया गया था. इसी दौरान रात में जब सभी लोग सो रहे थे तब चूहे ने उनके पैर की चार उंगलियों को कुतर डाला. शनिवार की सुबह जब अवधेश कुमार के परिजन उनको देखने के लिए पहुंचे और उन्होंने जब इस घटना को देखा तो हंगामा शुरू हो गया.

मरीज के परिजनों का कहना है कि अस्पताल में साफ सफाई की हालत अच्छी नहीं है. चूहों का आतंक बना रहता है. स्टाफ की भी कमी है, जिससे मरीजों के देखभाल में समस्या आती है.

हॉस्पिटल प्रशासन ने दी सफाई

हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद अस्पताल की तरफ से भी अपनी प्रतिक्रिया दी गई है. संस्थान के उपाधीक्षक डॉक्टर सरोज कुमार का कहना है कि ऐसे आरोप सामने आए हैं और अस्पताल प्रबंधन ने इस पर संज्ञान भी लिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी की फुटेज को भी जांच किया जा रहा है. अस्पताल के स्टाफ से की गई बात में यह सामने आया है कि चूहे के कुतरने से नहीं बल्कि किसी और कारण से उनके पैर की उंगलियां छिल गई है.

Advertisements
Advertisement