राजनांदगांव: शहर के जय स्तंभ चौक स्थित बैंक परिसर में रविवार दोपहर अचानक बज उठे आपातकालीन सायरन ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी। दोपहर करीब दो बजे आइडीबीआई और इंडियन बैंक परिसर से जोरदार सायरन की आवाज गूंजने लगी, जिससे लोग घबरा गए और मौके पर भीड़ जुट गई। सायरन करीब 15 मिनट तक लगातार बजता रहा, लेकिन लोगों को यह समझ नहीं आ रहा था कि सायरन किस बैंक का है, क्योंकि दोनों बैंक एक ही परिसर में ऊपर-नीचे संचालित हैं।
सायरन की आवाज को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस और बैंक कर्मियों को सूचना दी गई। बैंक अधिकारियों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की गहन जांच की, लेकिन किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि या खतरा नहीं मिला।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जांच के दौरान तकनीकी टीम को यह चौंकाने वाला कारण मिला कि आपातकालीन सायरन का तार चूहों ने काट दिया था, जिससे सायरन अपने-आप सक्रिय हो गया था। बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की कि वायरिंग में गड़बड़ी की वजह से यह स्थिति बनी और अब वायर को ठीक कर दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर बैंक परिसरों की सुरक्षा और रख-रखाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बैंक प्रबंधन को निगरानी और बढ़ाने की जरूरत
बता दें कि कुछ ही दिन पहले पुलिस विभाग ने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था में कमियों की ओर इशारा करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। चूहों के कारण मची यह अफरा-तफरी इस बात का संकेत है कि बैंक प्रबंधन को सतर्कता और निगरानी और बढ़ाने की जरूरत है।