Left Banner
Right Banner

सरगुजा में बारिश के बीच रावण दहन, विजयादशमी पर भव्य शोभायात्रा

सरगुजा में विजयादशमी के अवसर पर पीजी कालेज मैदान में झमाझम बारिश के बीच रावण दहन किया गया। अचानक बारिश शुरू होने के कारण अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। बारिश के कारण आतिशबाजी प्रभावित हुई। बारिश के कारण अतिथियों का भाषण भी नहीं हो पाया। दर्शक दीर्घा में खड़े लोग बारिश से बचने कुर्सियां सिर पर उठाकर खड़े रहे।

सरगुजा में विजयादशमी के अवसर पर राम मंदिर से राम-जानकी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। शोभायात्रा महोत्सव स्थल पीजी कॉलेज मैदान पहुंची। दशहरा महोत्सव के तहत आयोजित मानस गायन प्रतियोगिता एवं शैला नृत्य प्रतियोगिता के विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।

बारिश के कारण नहीं हो सका भाषण मुख्य समारोह में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं नागरिक सेवा समिति की अध्यक्ष रजनी रविशंकर त्रिपाठी, महापौर मंजूषा भगत सहित भाजपा, कांग्रेस के पदाधिकारी मंचासीन रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के बाद मंत्री एवं अतिथियों का भाषण होना था, लेकिन बारिश के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

बारिश के बीच ही आतिशबाजी शुरू कराई गई, लेकिन बारिश के कारण आतिशबाजी प्रभावित हुई। बारिश से बचने बड़ी संख्या में लोग वापस जाने लगे तो आनन-फानन में रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतलों का दहन प्रारंभ किया गया। सबसे पहले कुंभकरण का पुतला जलाया गया। इसके बाद रावण का पुतला मशक्कत के बाद जलाया गया। मेघनाद का पुतला अंतिम में जलाया गया।

रावण दहन के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। पीजी कॉलेज से भीड़ छंटने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया।

हिंदु युवा मंच ने निकाली भव्य शोभायात्रा विजयादशमी के अवसर पर हिंदु युवा मंच द्वारा भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्यमार्गों से निकाली गई। कलाकेंद्र मैदान से निकली शोभायात्रा शहर के देवीगंज रोड से होते हुए महामाया मंदिर तक पहुंची, जहां गंगा आरती का आयोजन किया गया। हिंदू युवा मंच द्वारा शोभायात्रा की तैयारी कई दिनों से की गई थी। शोभायात्रा में विभिन्न स्थानों से आए कलाकारों द्वारा प्रदर्शित जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

Advertisements
Advertisement