छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में विजयादशमी के अवसर पर भव्य तैयारियां की गई हैं। शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन का आयोजन होगा। नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचा रावण जलाया जाएगा। इसके अलावा रामलीला मैदान में 51 फीट और मिनी स्टेडियम में 45 फीट का रावण दहन होगा। इन कार्यक्रमों को लेकर समितियों ने अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं।
रामलीला मैदान का आयोजन सबसे पुराना और परंपरागत माना जाता है। यहां पिछले 59 सालों से रामलीला का मंचन और रावण दहन लगातार होता आ रहा है। इस बार भी शाम साढ़े 5 बजे रामलीला मैदान से विजय जुलूस निकाला जाएगा, जो शहर के विभिन्न चौकों से होते हुए वापस मैदान पहुंचेगा। इसके बाद रात साढ़े 9 बजे रावण दहन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी होंगे।
स्टेशन चौक युवा समिति द्वारा नटवर स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 57 फीट ऊंचा पुतला आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसे विशेष कारीगरों ने तैयार किया है। इसका दहन शाम करीब 7.45 बजे किया जाएगा। वहीं मिनी स्टेडियम में चक्रधर नगर कला एवं सांस्कृतिक मंच पिछले 13 सालों से रावण दहन कराता आ रहा है। यहां इस बार 45 फीट का रावण जलाया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और ऑर्केस्टा का आयोजन भी होगा।
तीनों ही जगहों पर रंग-बिरंगी रोशनी, झालरों और आतिशबाजी की आकर्षक तैयारियां की गई हैं। आयोजन समितियों ने दर्शकों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। हालांकि इस बार ट्रैफिक विभाग की ओर से रूट चार्ट जारी न होने से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ सकती है।
रावण दहन के कार्यक्रमों को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। दुकानों, गलियों और पंडालों को सजाया गया है। विजयादशमी के अवसर पर रायगढ़वासी बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न देखने के लिए परिवार समेत उत्साहित हैं।