Left Banner
Right Banner

रवीना टंडन पर लगाए मारपीट के आरोप, वीडियो बनाकर कही ये बातें, अब अभिनेत्री ने भेजा 100 करोड़ का मानहानि नोटिस

अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक शख्स को मानहानि का नोटिस भेजा है. ये नोटिस उस शख्स को सोशल मीडिया पर कथित रोड रेज की घटना का एक वीडियो पोस्ट करने और उसे न हटाने के लिए भेजा गया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में उस शख्स ने दावा किया था कि रवीना टंडन की कार ने उसकी मां को टक्कर मारी थी और उसने आरोप लगाया कि पूछताछ करने पर अभिनेत्री ने उसकी मां पर हमला किया था.

PTI से मिली जानकारी के मुताबिक, उस व्यक्ति ने यह दावा भी किया था कि यह घटना तब हुई जब उसकी मां, बहन और भतीजी वहां अभिनेत्री के घर के पास थीं. हालांकि, मुंबई पुलिस की जांच में पाया गया कि अभिनेत्री की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी थी.

रवीना की वकील सना खान के माध्यम से भेजे गए मानहानि के नोटिस में कहा गया है कि अभिनेत्री ने उस व्यक्ति को पुलिस जांच में सामने आए सच्चे और सही तथ्यों के बारे में सूचित किया है. मानहानि के नोटिस के अनुसार, उस व्यक्ति ने अभिनेत्री से अपने एक्स अकाउंट से वीडियो हटाने के लिए अनुरोध पत्र भेजने को कहा था, जिसे 5 जून को ईमेल के ज़रिए भेजा गया था.

नोटिस में कहा गया है, ‘हालांकि, आपने (उस व्यक्ति ने) अपने हैंडल से पोस्ट हटाने से इनकार किया है और इसके अलावा हमारे मुवक्किल को धमकी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर उक्त अनुरोध पत्र वापस नहीं लिया गया तो वे कानूनी कार्रवाई शुरू करेंगे.’ नोटिस में, रवीना टंडन ने कहा कि उस व्यक्ति ने वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया और समाचार पोर्टलों पर उन्हें बदनाम किया है, जो निश्चित रूप से फर्जी खबर है और अपमानजनक भी है.

नोटिस में आगे कहा गया है कि यह उन्हें मानसिक उत्पीड़न और पीड़ा देकर सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के लिए बनाया गया है. वकील सना खान ने कहा, ‘हम वर्तमान में इस मुद्दे को हल करने और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कानूनी कदम उठा रहे हैं कि न्याय मिले और इस अपमानजनक अभियान को जारी रखने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.’

Advertisements
Advertisement