Vayam Bharat

रविंद्र भाटी को जान से मारने की मिली धमकी, ये गैंगस्टर तुरंत आगे आकर बोला- ‘भाई मेरा हाथ न है… ‘

राजस्थान के बाड़मेर से निर्दलीय लोकसभा उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया. हालांकि अब मामले से जुड़ा एक और पोस्ट सामने आया है. रोहित गोदारा नाम के अकाउंट से हुए पोस्ट में कहा गया है कि उसने रविंद्र सिंह भाटी को कोई धमकी नहीं दी. कहा कि सत्ता में बैठे राजनेताओं से भाटी की सफलता हजम नहीं हो रही और उन्हें दबाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

27 अप्रैल को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रोहित गोदारा ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि भाटी को मिली धमकी से उसका कोई कनेक्शन नहीं है. गोदारा ने पुलिस से धमकी भरे पोस्ट की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की. लिखा, मैं रोहित गोदारा कपूरसरी. आज मुझे न्यूज के जरिए पता चला कि मेरे नाम से (शिव विधायक) रविंद्र सिंह भाटी को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से धमकी मिली है. इस धमकी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है. रविंद्र भाटी एक गरीब परिवार से निकलकर छात्र राजनीति से विधानसभा-लोकसभा तक का सफर तय कर समाज हित के लिए काम कर रहा है. गरीबों के लिए भलाई का काम कर रहा है. ये बात सत्ता में बैठे राजनेताओं को हजम नहीं हो रही है. इसके चलते मेरे नाम का गलत इस्तेमाल कर भाई को दबाने की कोशिश की जा रही है.

पोस्ट में आगे लिखा है, मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि उस धमकी भरे पोस्ट की निष्पक्ष जांच करें. हमारे भाई रविंद्र सिंह भाटी को राजनीतिक सफर में खूब उन्नति मिले. बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

फेसबुक पर रोहित गोदारा नाम के ही एक अकाउंट से लिखा गया, रविंद्र सिंह भाटी को साफ कह रहा हूं कि अगर ज्यादा उछलने की कोशिश की तो वो दिन दूर नहीं होगा जब लोग कहेंगे कि एक और राजपूत सितारा चला गया (पूर्व सुखदेव सिंह गोगामेड़ी). हम तो चुनाव से पहले ही बहुत कुछ बदल सकते थे. हमने बड़े बड़ों को पैरों के नीचे रखा है. हमको ना तो चुनाव लड़ना है. ना सत्ता का शौक है. हम चाहते हैं कि हमारी कौम के ऊपर कोई गलत नजर से देखने की हिम्मत ना करें.

पिछले साल दिसंबर में जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की उनके घर में हत्या कर दी गई थी. मर्डर की जिम्मेदारी गोदारा ने ही ली थी. वो पिछले काफी समय से पुलिस से भाग रहा है. माना जाता है कि वो विदेश में छिपा हुआ है. इंटरपोल ने हाल ही में गोदारा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है.

Advertisements