Vayam Bharat

लोकसभा चुनाव में नहीं चला रविंद्र भाटी का जादू, बाड़मेर में एक लाख से अधिक वोट से पिछड़ रहे

Barmer jaisalmer Lok Sabha Election Result: बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट 2024 के चुनावों में इसलिए चर्चा में है, क्योंकि यहां 26 साल के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय मैदान में हैं. बीजेपी ने इस सीट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी तो कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को चुनावी रण में उतारा है.

Advertisement

बाड़मेर लोकसभा सीट पर 1957 से 2014 तक हुए कुल 15 लोकसभा चुनाव में 9 बार कांग्रेस का कब्जा रहा, जबकि 2 बार बीजेपी, 1 बार निर्दलीय, 1 बार बीएलडी, 1 बार आरआरपी और 1 बार जनता दल ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया. कांग्रेस के टिकट पर कर्नल सोनाराम 1996-2004 तक लगातार तीन बार इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. फिलहाल कर्नल सोनाराम चौधरी यहां से बीजेपी के सांसद हैं.

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला है. बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच मुकाबला है. काउंटिंग जारी है. यहां कुल 150 से ज्यादा राउंड में काउंटिंग होनी है.

बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल 112524 वोटों से आगे चल रहे हैं. अब तक की काउंटिंग में उन्हें 671842 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के कैलाश चौधरी को 276650 वोट और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी को 559318 वोट मिले हैं.
_
2019 का जनादेश

बीजेपी के कैलाश चौधरी को 8,46,526 वोट मिले
कांग्रेस के मानवेन्द्र सिंह को 5,22,718 वोट मिले
नोटा को जनता ने 18,996 वोट दिए

2014 का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 72.56 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें बीजेपी को 40.09 और कांग्रेस को 18.12 फीसदी वोट पड़े थे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को 87,461 मतों से पराजित किया. बीजेपी के कर्नल सोनाराम को 4,88,747 और जसवंत सिंह को 4,01,286 वोट मिले थें. जबकि 2,20,881 मतों के साथ कांग्रेस सांसद हरीश चौधरी तीसरे स्थान पर रहे थे.

Advertisements