प्रदेश कांग्रेस में जारी अंदरूनी खींचतान की खबरों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने साफ कहा है कि मीडिया में चल रही बातें भ्रामक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पूरे प्रदेश के कांग्रेसजनों का समर्थन है और वे लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर रविंद्र चौबे ने कहा था कि भूपेश बघेल पार्टी का नेतृत्व करें । उनका ये बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। बाद में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने उन्हें महाज्ञानी नेता कहा था।
अपने बयान पर कहा –
चौबे ने बताया कि मैने कहा कि भूपेश बघेल राष्ट्रीय परिदृश्य में अपना काम कर रहे है। आने वाले समय में ये नेतृत्व में,कलेक्टिव लीडरशिप में छत्तीसगढ़ आएंगे। और दीपक बैज का हाथ मजबूत करेंगे और उनके नेतृत्व में हम छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।
कलेक्टिव लीडरशिप की बात कही
चौबे ने आगे कहा कि कांग्रेस में हमेशा से कलेक्टिव लीडरशिप की परंपरा रही है। भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन शुभकामनाएं देनी होती है। मैनें 2018 के चुनाव का उदाहरण दिया था , उस समय भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष थे, टीएस सिंहदेव नेता प्रतिपक्ष थे। डॉक्टर चरणदास महंत सांसद थे तीन नेताओं के आक्रामक नेतृत्व में कांग्रेस ने सरकार बनाई थी।
उन्होंने कहा कि दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष के रूप नेतृत्व कर रहे है। चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष है। भूपेश बघेल राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस के महासचिव के पद पर हैं, इसके अलावा टीएस सिंहदेव और । सीसी कमेटी ताम्रध्वज साहू CWC के मैंबर है। पहले 3 नेताओं के अगुआई में लड़ाई लड़ रहे थे । अभी हमारे पांच नेता है। कलेक्टिव लीडरशिप में हमकाम कर रहे है।