रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी के बीच विवाद सुलझा नहीं है. एक बार फिर नवाज मोदी (Nawaj Modi) ने इसपर खुलकर बात की है. इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान नवाज मोदी ने कहा कि उनके ससुर डॉ विजयपत सिंघानिया ने उनकी तलाक की मांग का समर्थन किया और कहा कि उन्हें कुल संपत्ति का 50% हिस्सा मिलना चाहिए. इसके साथ ही नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया पर एक नया आरोप लगाया है.
गुरुवार को इंडिया टुडे से बात करते हुए नवाज मोदी ने कहा कि डॉ विजयपत सिंघानिया ने कहा है कि मुझे कुल संपत्ति का 50% मिलना चाहिए, लेकिन नवाज मोदी का कहना है कि उन्हें 25% हिस्सा ही चाहिए. बाकी 25 फीसदी बेटी निहारिका और 25% उनकी बेटी निसा के लिए चाहिए. नवाज मोदी (Nawaj Modi) ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी के फंड का इस्तेमाल सिंघानिया के नीजी फायदे के लिए किया जा रहा है.
नवंबर में किया था अलग होने का ऐलान
गौरतलब है कि जनवरी में गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और नवाज मोदी के बीच तलाक का मामला सामने आया था, लेकिन नवाज मोदी ने अलग होने के बाद गौतम सिंघानिया की अनुमानित $1.4 बिलियन की कुल संपत्ति में से 75% मांग की थी, जिसके बाद तलाक का ये विवाद बढ़ गया. जबकि गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने पिछले साल नवंबर में ही सार्वजनिक तौर पर अपने अलग होने की घोषणा की थी.
जनवरी में तलाक को लेकर विवाद तब बढ़ गया, जब नवाज मोदी ने सिंघानिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, उन पर मारपीट का आरोप लगाया था. वहीं रेमंड प्रमुख ने स्थिति पर टिप्पणी करने से परहेज किया था. मोदी ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने उन्हे पीटा, लात मारी और घसीटा था. उन्होंने यह भी कहा था कि उनकी बेटी निहारिका को सिंघानिया ने 15 मिनट तक घूंसा मारा.
*कितनी संपत्ति के मालिक गौतम सिंघानिया?*
बता दें कि शादी के 32 साल बाद सिंघानिया और मोदी ने अलग होने का ऐलान किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 1.4 बिलियन डॉलर है, जिसका एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट होल्डिंग्स से है. वहीं साउथ मुंबई में जेके हाउस इन्हीं के नाम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6000 करोड़ रुपये है. यह एक भव्य 30 मंजिला इमारत है.