रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक के रिजल्ट (RBI MPC Results) आ गए हैं और गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Mahlotra) ने इनकी जानकारी देते हुए बताया कि इस बार रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव (No Change In Repo Rate) नहीं किया गया है यानी ब्याज दरों को यथावत रखा गया है. बीती लगातार तीन बैठकों में केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट घटाने का ऐलान किया था और फिलहाल ये 5.50% पर आ चुका है. इससे साफ है कि आपके लोन की ईएमआई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और ये न तो कम होगी और न ही आपका बोझ बढ़ेगा.
भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत
RBI Governor ने एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि त्योहारी सीजन इकोनॉमिक एक्टिविटीज के लिए खास होता है, लेकिन अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी है. ग्लोबल ट्रेड हालातों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में आरबीआई ने इकोनॉमी ग्रोथ को लेकर उचित कदम उठाए हैं और ये मजबूत बनी हुई है. रिजर्व बैंक के फैसले से साफ है कि India-US के बीच टैरिफ को लेकर जब तक तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती, केंद्रीय बैंक जल्दबाजी के मूड में नहीं है.
Repo Rate का लोन पर असर
यहां ये जान लेना जरूरी है कि आखिर ये Repo Rate होता क्या है और कैसे ये सीधे आपके लोन की ईएमआई को प्रभावित करता है. तो बता दें कि Repo Rate वह ब्याज दर है, जिस पर RBI देश के तमाम बैंकों को कर्ज देता है और इसमें उतार-चढ़ाव सीधे लोन लेने वाले ग्राहकों पर असर डालता है. क्योंकि जब रिजर्व बैंक इस रेपो रेट को घटाने का फैसला करता है यानी Repo Rate Cut करता है, तो बैंकों को सस्ता लोन मिलता है और वे Home Loan, Auto Loan और पर्सनल लोन लेने वाले ग्राहकों को भी ब्याज दरें कम करते हुए तोहफा देते हैं.