नई दिल्ली: अब आपको विदेश पैसे भेजना महंगा पड़ सकता है. SBI, HDFC और Axis समेत भारत के कई ऐसे बैंक हैं, जो आपको विदेश पैसे भेजने की सुविधा देते हैं, अब इन बैंकों ने अपने ट्रांजेक्शन चार्जेस बढ़ा दिए हैं. भारत से विदेश पैसे भेजने के लिए केंद्रीय बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक स्कीम ‘लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम’ (एलआरएस) चलाता है. इस स्कीम के तहत पढ़ाई और मेडिकल खर्चों के लिए कोई भारतीय एक साल में 2.5 लाख डॉलर तक की राशि भारत से विदेश भेज सकता है. अब तक इस राशि को भेजने के लिए अब तक कई बैंक कोई शुल्क नहीं लेते थे, लेकिन अब अधिकतर बैंकों ने इसमें बढ़ोतरी कर दी है.
बैंकों के ट्रांजेक्शन चार्जेस
एचडीएफसी बैंक
अगर आप भारत से 500 डॉलर या उसके बराबर पैसे विदेश भेजते है, तब एचडीएफसी बैंक में आपको हर ट्रांजेक्शन पर 500 रुपए और अन्य टैक्स का शुल्क चुकाना होगा. इसी तरह अगर ये राशि 500 डॉलर से ज्यादा है, तो चार्जेस 1,000 रुपए+टैक्स हो जाएंगे. विदेश से पैसा मंगवाने पर कोई चार्ज नहीं है.
भारतीय स्टेट बैंक
देश के सबसे बड़े बैंक में विदेश पैसे भेजने के चार्जेस अलग-अलग देशों की करेंसी के आधार पर अलग-अलग हैं. हालांकि ये चार्जेस पैसे भेजने वाले को नहीं, बल्कि पैसे मिलने वाले को चुकाने होते हैं. एसबीआई के ये चार्जेस करेंसी कन्वर्जन रेट से लिंक्ड हैं.
इसे डॉलर के उदाहरण से समझते हैं, मानकर चलिए आप किसी को 1000 डॉलर की रकम भेजना चाहते हैं, और इस पर एसबीआई का कमीशन 10 डॉलर बनता है. जबकि विदेश में पैसा ट्रांसफर की फैसिलिटी देने वाला बैंक भी 1 डॉलर का चार्ज लेता है, तब जिसे पैसा मिलना है, उसे 1000 डॉलर की बजाय 989 डॉलर की रकम ही मिलेगी.
एसबीआई डॉलर के लिए 10 डॉलर, ब्रिटिश पाउंड के लिए 8 पाउंड, यूरो के लिए 10 यूरो, कनाडाई डॉलर के लिए 10 कनाडाई डॉलर और सिंगापुर के लिए 10 सिंगापुर डॉलर का चार्ज लेता है.
एक्सिस बैंक
अगर आप एक दिन में 50,000 डॉलर तक की रकम विदेश भेजते हैं, तब आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं है. वहीं इससे अधिक राशि एक दिन में भेजने के लिए आपको ट्रांजेक्शन अमाउंट का 0.0004% कमीशन देना होगा.