भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली अगले वित्त वर्ष की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की तारीखों का ऐलान किया है. एमपीसी की वित्त वर्ष में छह बैठकें होनी हैं, जिनमें से पहली बैठक 7-9 अप्रैल, 2025 को होगी. खास बात तो ये है करीब दो हफ्तों के बाद आरबीआई की एमपीसी एक बार फिर से होम बायर्स के साथ बाकी रिटेल लोन धारकों को गुड न्यूज दे सकती है. अनुमान है कि अगले महीने में आरबीआई लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकती है. आखिरी MPC बैठक फरवरी 2025 में नए RBI प्रमुख संजय मल्होत्रा के नेतृत्व में हुई थी, जहां भारत ने पहली बार अपनी रेपो दर में एक चौथाई अंकों की कटौती करके इसे 6.25 फीसदी कर दिया था. आइए आपको भी बताते हैं कि अगले वित्त वर्ष में कौन-कौन सी तारीखों को एमपीसी की बैठकें होनी हैं.
कब होंगी मॉनेटरी पॉलिसी की बैठकें
अगले वित्त वर्ष की पहली बैठक 7, 8 और 9 अप्रैल, 2025 को होंगी.
दूसरी बैछक जून के महीने में 4, 5 और 6 जून, 2025 को होगी.
अगस्त में तीसरी बैठक का आयोजन होगा. ये मीटिंग 5, 6 और 7 अगस्त, 2025 को जाएगी.
चौथी बैठक सितंबर अक्टूबर में होगी. इस मीटिंग तरीखें 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर, 2025 है.
दिसंबर में साल 2025 की आखिरी मीटिंग होगी. इस एमपीसी का आयोजन 3, 4 और 5 दिसंबर, 2025 को होगा.
अगले साल यानी कैलेंडर ईयर की पहली और वित्त वर्ष की आखिरी एमपीसी बैठक 4, 5 और 6 फरवरी, 2026 को होनी है.
RBI MPC क्या है?
RBI की MPC छह सदस्यों की एक कमेटी है, जो भारत की प्रमुख ब्याज दरें निर्धारित करने और आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए प्राइस स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए मॉनेटरी पॉलिसी तैयार करती है. MPC की मीटिंग हर दो महीने में रेपो दर पर निर्णय लेने के लिए होती है, जो इकोनॉमी में लोनद और डिपॉजिट रेट्स को प्रभावित करती है. इसके फैसले महंगाई को कंट्रोल करने, करेंसी को स्थिर करने और वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.
RBI MPC के सदस्य कौन हैं?
RBI अधिनियम के अनुसार, तीन MPC सदस्य केंद्रीय बैंक से ही आते हैं-आमतौर पर गवर्नर, मॉनेटरी पॉलिसी के प्रभारी डिप्टी गवर्नर और RBI बोर्ड द्वारा चुने गए एक अन्य अधिकारी-और तीन और सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं. पैनल की अध्यक्षता RBI गवर्नर करते हैं. मौजूदा समस में आरबीआई एमपीसी के मेंबर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा, RBI के कार्यकारी निदेशक डॉ. राजीव रंजन, RBI के डिप्टी RBI गवर्नर एम. राजेश्वर राव, डॉ. नागेश कुमार, सौगत भट्टाचार्य और प्रो. राम सिंह हैं.