Vayam Bharat

रील के चक्कर में गई रियल लाइफ! एयर गन से कर रहे थे शूटिंग, छर्रा लगने से युवक की मौत

रील्स बनाने, उसके वीडियो अपलोड करने और रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने की सनक. नौजवानों की जिंदगी पर भारी पड़ने लगेगी. उत्तर प्रदेश के औरैया से ऐसी ही खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां एयर गन के छर्रे से एक युवक की मौत हो गई और घर में मातम पसर गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बिधूना नगर के आदर्श नगर का रहने वाले मृतक गजेंद्र के पिता ने पुलिस थाने में तहरीर दी है कि उनका बेटा गजेंद्र घर में नहा रहा था. तभी आकाश शाक्य, निशु एवं गौरव एक राय होकर घर में घुसे और आकाश ने बेटे गजेंद्र पर गोली चला दी. जो उसके गले में लगी और वह गिर गया तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया. यहां से डॉक्टरों ने सैफई के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई.

पीड़ित पिता की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एयर गन को भी बरामद कर ली गई. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि गजेंद्र शाक्य इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए धीरेंद्र पाल सिंह सेंगर की एयर गन मांगकर शूटिंग के लिए लाया था.

Reel तहसील बिधूना के स्थित पीछे ग्राउंड में बनानी थी. गजेंद्र अपने घर के सामने नल पर नहा रहा था. उसी समय चचेरे भाई आकाश ने एयर गन से गजेंद्र की तरफ एक्शन किया और छर्रा निकलकर गजेंद्र की गर्दन के निचले हिस्से में लगा और उसकी मौत हो गई.

Advertisements