Realme ने भारतीय बाजार में अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Realme C71 5G को लॉन्च किया है, जो कम कीमत में आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को Unisoc T7250 प्रोसेसर मिलता है. ब्रांड ने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी भी दी है.
इस फोन में आपको 6300mAh की बैटरी मिलती है, जो इस सेगमेंट के कुछ ही हैंडसेट में मिलती है. कंपनी भी इसे फ्लॉन्ट कर रही है. हैंडसेट को ‘एक बार चार्ज, दो दिन चिल’ की टैगलाइन से ही टीज किया गया है. स्मार्टफोन 8 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Realme C71 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है. फोन की मोटाई सिर्फ 7.94mm है. इसमें UNISOC T7250 प्रोसेसर मिलता है, जो Cortex-A75 और A55 कोर के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. इसमें RAM एक्सटेंशन का सपोर्ट भी दिया गया है.
ऑप्टिक्स की बात करें, को स्मार्टफोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस बजट में भी आपको कई सारे AI फीचर्स- AI Eraser, AI Clear Face, Pro मोड मिलते हैं. फोन 6300mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 6W की रिवर्स चार्जिंग भी मिलती है.
कितनी है कीमत?
Realme C71 5G को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 7,699 रुपये में आता है. वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 8,699 रुपये है. कंपनी स्पेशल ऑफर के तहत 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये में ऑफर कर रही है.
6GB RAM वेरिएंट पर 700 रुयपे का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. ये फोन Flipkart और Realme.com पर उपलब्ध है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- ब्लू और ब्लैक में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि इस कीमत में आपको Lava और Ai+ के भी 5G फोन्स मिलते हैं. हालांकि, Lava Storm Lite में आपको बेहतर प्रोसेसर मिलता है.