संजय राउत के घर की रेकी, हेलमेट और मास्क में आए 2 बाइकर… पुलिस ने शुरू की जांच

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के घर की रेकी का मामला सामने आया है. राउत के परिवार ने दावा किया है कि बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनके घर की रेकी की है. दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

संजय राउत के भाई और शिवसेना (UBT) विधायक सुनील राउत ने बताया,’मुंबई के भांडुप में उनका घर है. आज (20 दिसंबर) की सुबह हेलमेट और मास्क पहने दो बाइक सवारों ने उनके घर की रेकी की.’ संजय राउत के परिवार का यह भी दावा है कि बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने उनके घर की तस्वीरें भी लीं. संजय राउत के भाई सुनील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं राउत

बता दें कि संजय राउत महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य हैं. वह शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा प्रकाशित मराठी अखबार सामना के कार्यकारी संपादक भी हैं. राउत 2019 में रिलीज हुई शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बारे में एक बायोपिक ठाकरे के लेखक भी हैं.

बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं संजय

संजय राउत अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं. संजय राउत का जन्म 15 नवंबर 1961 को अलीबाग, महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी शिक्षा मुंबई विश्वविद्यालय से हुई है. संजय राउत की शादी 1993 में वर्षा राउत से हुई और उनके दो बच्चे है.

 

Advertisements