बिहार की राजधानी पटना स्थित सचिवालय में मंगलवार को तब अचानक हंगामा मच गया, जब एक ऑफिस के कर्मी की ऑफिस में ही ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. कर्मी की मौत के बाद अन्य सहकर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया. मामला पंचायती राज विभाग से जुड़ा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, पटना के सचिवालय में पंचायती राज विभाग के ऑफिस में लोअर डिविजन क्लर्क राजकमल रजक को ब्रेन हैमरेज हो गया. ब्रेन हेमरेज के कारण राजकमल रजक की मौत हो गई. इसके बाद सहकर्मियों ने जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठ गए. सहकर्मियों ने घटना के बाद जमकर नारेबाजी भी की.
इन सहकर्मियों ने बताया कि राजकमल रजक को विभागीय अधिकारियों की तरफ से लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. इन्होंने यह भी बताया कि एक महीने में राजकमल रजक को 24 बार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. विभागीय स्तर पर किसी न किसी कारण पर उनको शो कॉज नोटिस जारी कर दिया जा रहा था. नोटिस जारी करने से उनके खिलाफ फाइल लगातार मोटी होती जा रही थी. सीनियर अधिकारियों का व्यवहार भी राजकमल के साथ अच्छा नहीं था. ऑफिस में छुट्टी के दिन भी उनसे काम लिया जा रहा था, जिसके कारण वह तनाव में रहने लगे थे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अरवल जिले के रहने वाले थे राजकमल रजक
मिली खबर के अनुसार राजकमल रजक मूलरूप से अरवल जिले के निवासी थे. सितंबर 2022 में उन्होंने अपनी नौकरी ज्वॉइन की थी. एक साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. उनकी एक तीन महीने की बच्ची भी है. इधर, हंगामे की सूचना मिलने पर सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मियों को शांत करने की कोशिश की.
50 लाख रुपए आर्थिक मदद की मांग
कर्मियों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की. इन कर्मियों ने मृतक के परिवार के सदस्य के लिए अनुकंपा पर जॉब की मांग की. साथ ही 50 लाख रुपए की मदद की भी मांग की. हालांकि विभागीय स्तर पर अभी तक इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कहा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.