मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में 16 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है. इन स्कूलों को शिक्षा विभाग ने मान्यता रद्द की है, जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मां का माता बेटी बाई स्कूल का नाम भी शामिल है. इन स्कूलों में खेल मैदान, लैब, टॉयलेट और पुस्तकालय न होने के कारण इसकी मान्यता रद्द कर दी गई है.
इस लिस्ट में उमा भारती की मां का स्कूल शामिल
मान्यता रद्द की गई स्कूलों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की मां की स्कूल ‘माता बेटी बाई’ का नाम भी शामिल है. यह स्कूल टीकमगढ़ के बड़ागांव धसान में संचालित होता है. बता दें कि इस स्कूल को उमा भारती के भाई हर्बल सिंह लोधी चलाते थे.
55000 बच्चों का भविष्य खतरे में
16 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रद्द होने से उनमें पढ़ने वाले तकरीबन 55000 बच्चों का भविष्य खतरे में आ गया है. यह सभी स्कूल 12 तक संचालित होते थे. इन स्कूलों की मान्यता निरस्त होने से बच्चों के परिजन भी चिंतित हैं.
इन कारणों से स्कूल की रद्द हुई मान्यता
नियमानुसार, हायरसेकंडरी स्कूलों में बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त खेल मैदान, प्रैक्टिकल के लिए लैब, स्कूल परिसर में टॉयलेट और पुस्तकालय की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन टीकमगढ़ के इन 16 प्राइवेट स्कूलों में कुछ भी नहीं मिला. दरअसल, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो इन स्कूलों में लैब, टॉयलेट जैसी व्यवस्थाएं नहीं थी. जिसके बाद जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी बी एल आठया ने अपनी रिपोर्ट जे ड्डी सागर को सौंप दी.
जे ड्डी सागर ने इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इनकी मान्यता रद्द कर दी. सभी स्कूल टीकमगढ़ जिले के गली मोहल्लों में संचालित होते थे.
इन स्कूलों की मान्यता रद्द
जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उसमें सरोज हायरसेकंडरी स्कूल टीकमगढ़, माता बेटी बाई हायरसेकंडरी स्कूल बड़ागांव धसान, सूर्य सागर दिगम्बर स्कूल, श्री राम बालसंस्कार, हनुमत हाईस्कूल, जी एल व्यास कान्वेंट स्कूल, टीकमगढ़ पब्लिक स्कूल बालाजी पब्लिक हाईस्कूल कुंडेश्वर, कल्पना हाईस्कूल पलेरा सहित अन्य स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है.