वार्ड बॉय और आया के पदों 100 पर भर्ती:24 सितंबर तक आवेदन, 100 अंको का एग्जाम, 20 नंबर छत्तीसगढ़ी भाषा पर

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 50 वार्ड बॉय और 50 वार्ड आया के पदों (HWBA25) पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 2 सितंबर से 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 2 सितंबर 2025 (मंगलवार)

ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि: 24 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक

त्रुटि सुधार की तिथि: 25 से 27 सितंबर 2025, शाम 5:00 बजे तक

परीक्षा की संभावित तिथि: 12 अक्टूबर 2025 (रविवार), सुबह 11:00 से 1:15 बजे तक

इन जिलों में ली जाएगी परीक्षा केंद्र

सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कांकेर, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

आवेदन की प्रक्रिया और नियम

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र हैं।

परीक्षा शुल्क ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क वापस किया जाएगा।

सभी जानकारी और आवेदन vyapamcg.cgstate.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के इच्छुक अभ्यर्थी नियत तिथियों में आवेदन करें, ताकि वार्ड बॉय और वार्ड आया के पदों परछत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी ही आवेदन कर सकते हैं।

आवेदक राज्य शासन की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करेगा और चयन प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष होगी।

केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा।

नियुक्ति के लिए वरीयता सूची में स्थान निर्धारित शासन आदेश के अनुरूप होगा।

 

Advertisements
Advertisement