Rajasthan Police SI Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस एसआई पदों पर निकली भर्तियां, ग्रेजुएट कैंडिडेट इस डेट से करें अप्लाई

ग्रेजुएशन कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस एसआई और प्लाटून कमांडर पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए इच्छुक 10 अगस्त से आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 8 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग कुल 1015 पदों पर भर्तियां करेगा. इस भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग ने 17 जुलाई को जारी किया था. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक या अन्य माध्यमों से जरिए आवेदन नहीं किया जा सकता है. अप्लाई सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही करना होगा.

RPSC Rajasthan Police SI Bharti 2025: कितनी होनी चाहिए आवेदक की उम्र?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

RPSC Rajasthan Police SI Vacancy 2025: कितनी है एप्लीकेशन फीस?

जनरल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फीस 600 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन फीस का भुगतान करना होगा.

RPSC Rajasthan Police SI Vacancy 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
  • अब मेल आईडी, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • आवेदन फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें.

Rajasthan Police SI Bharti: कैसे होगा चयन?

पुलिस एसआई के पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Advertisements