Left Banner
Right Banner

छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

बलरामपुर रामानुजगंज : जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों की पूर्ति के लिए भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती जिला खनिज एवं न्यास संस्थान मद अंतर्गत किया जाना है. इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिए गए निर्देशानुसार जमा कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वारथ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में सबमिट कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्ती को आवेदन पत्र और मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार 12 दिसंबर 2024 से सप्ताह के सभी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन लेकर हाजिर हो सकते हैं.

संविदा पदों के लिए वेतनमान : चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों पर भर्ती के लिए चयनित आवेदक को मानदेय करीब 200000.00 (बातचीत योग्य) तक वेतनमान दिया जाएगा. अधिक जानकारी और रुचि की अभिव्यक्ति का प्रारुप एवं विस्तृत दिशा निर्देश जिले के वेबसाईट https://balrampur.gov.in/ पर देख सकते हैं.

Advertisements
Advertisement