चंदौली: आंगनबाड़ी भर्ती पर, महिलाओं ने लगाए पैसे और सिफारिश से नियुक्ति के आरोप

चंदौली : जनपद में चल रही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े होने लगे हैं. भर्ती में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सोमवार को बड़ी संख्या में महिला आवेदकों ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय पहुंचकर  शिकायत दर्ज कराई. महिलाओं ने आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में नियमों को ताक पर रखकर राजनीतिक हस्तक्षेप और पैसों के बल पर नियुक्तियां की जा रही हैं.

Advertisement

आवेदक महिलाओं ने बताया कि विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि छह महीने से पुराने आय प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे, इसके बावजूद कई ऐसे अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है, जिनके दस्तावेज दो साल पुराने हैं. महिलाओं का कहना है कि नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर पात्र अभ्यर्थियों को दरकिनार किया जा रहा है.

कुछ महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि भर्ती प्रक्रिया में भारी आर्थिक लेन-देन हुआ है और सरकारी पदों को बेचने जैसा कार्य किया जा रहा है. उनका कहना है कि जिन महिलाओं की नियुक्ति हुई है, उनमें कई अपात्र हैं, जिन्हें राजनीतिक सिफारिश या पैसे के दम पर जगह दी गई है.

 सीडीओ ने दिए जांच के आदेश

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जांच टीम गठित करने की घोषणा की है।उन्होंने कहा कि यदि जांच में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो ऐसी सभी नियुक्तियां निरस्त कर दी जाएंगी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अब देखना यह होगा कि जांच के बाद वास्तव में दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं, या फिर यह मामला भी दबाव और राजनीति के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. फिलहाल आवेदक महिलाएं न्याय की उम्मीद में प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रही हैं.

Advertisements