Vayam Bharat

छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी

रायपुर: मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. कुछ इलाकों में वज्रपात और कुछ इलाकों में चरम भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इससे पहले गुरुवार को भी दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश को लेकर 24 से 48 घंटे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था.

Advertisement

मुख्यतः बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य रही है.कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश औंधी, मोहल्ला, मानपुर और अंबागढ़ चौकी में 11 मिलीमीटर दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया “19 और 20 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ ही एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. ”

छत्तीसगढ़ के जिलों का तापमान: गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान डोंगरगढ़ में 36.2 डिग्री दर्ज किया गया. रामानुजगंज का तापमान 35 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

Advertisements