मध्य प्रदेश : जबलपुर शहर में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. हत्या, लूट, डकैती और चोरी जैसी वारदातें पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं. ताजा मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है, जहां 10 अप्रैल 2025 को कठौंदा कचरा प्लांट के पीछे नाले किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
ग्राम कोटवार श्याम मनोहर दहायत ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक औंधे मुंह मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। मृतक के शरीर पर सफेद सेंडो बनियान, अंडरवियर और लोवर था तथा गले में लाल रंग का कपड़ा लिपटा हुआ था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और गंभीर बना दिया. रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पुष्टि की कि युवक के साथ पहले बेरहमी से मारपीट की गई, फिर उसका गला दबाकर हत्या की गई. इस खुलासे के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और जांच की दिशा बदल दी. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे पुलिस को परिजनों तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है.
इस घटना ने जबलपुर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं की ओर फिर से ध्यान खींचा है. शहर में आए दिन हो रही चाकूबाजी, लूट, डकैती और हत्याओं से आम लोग भयभीत हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. यह स्थिति पुलिस के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि अपराधियों में कानून का डर खत्म होता जा रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. वहीं, आम जनता को उम्मीद है कि पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए शहर में कानून व्यवस्था को मजबूत करेगी.