बरेली : फतेहगंज पश्चिमी थाने में रील बनाने वाले आरोपी इरिश खान उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह थाने में लंगड़ाते हुए चलता दिखाई दे रहा है.
हिरासत के दौरान थाने में रील बनाने और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के आरोपी फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 15 निवासी इरिश खान उर्फ बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके पास से तमंचा और मोबाइल फोन बरामद किया गया है.रविवार को वह हवालात से लंगड़ाते हुए निकला उसने कान पड़कर माफी मांगी कहा कि अब ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा.
इंस्पेक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक सब्जी की दुकान चलाता है आर्म्स एक्ट में वह पहले भी जेल जा चुका है.शुक्रवार को आरोपी इरिश और प्रेम गुप्ता को बीएसएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया था.
इस दौरान प्रभु गुप्ता ने अपने घर बात करने का अनुरोध करते हुए मोबाइल फोन मांगा किसी तरह ईरिश ने इस मोबाइल फोन से थाने के अंदर ग्रिल बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी इससे पुलिस की गोपनीयता भंग हुई आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही थी रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है.