थाने के बाहर गुंडागर्दी वाला रील, संभल पुलिस ने दिखाया सख्त एक्शन

सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी दिखाकर लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश करने वाले युवकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। संभल जिले में कुछ युवकों ने थाने के सामने खड़े होकर एक इंस्टाग्राम रील बनाई जिसमें बैकग्राउंड में गाना चल रहा था— “एक खटोला जेल के अंदर, एक खटोला जेल के बाहर…”। इस रील को पोस्ट कर युवकों ने खुद को ‘शूटर’ और ‘गुंडा’ बताने की कोशिश की।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। जांच पड़ताल में पता चला कि यह रील संभल जिले के एक थाने के बाहर शूट की गई थी। युवकों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए वीडियो बनाया था। पुलिस ने न सिर्फ इनकी पहचान की बल्कि तुरंत इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी शुरू कर दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हरकत कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है और समाज में गलत संदेश देने वाली है। सोशल मीडिया पर अपराधी छवि पेश करने वाले ऐसे युवाओं पर नजर रखी जा रही है। आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और उनके मोबाइल भी जब्त कर लिए गए हैं।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सोशल मीडिया पर गुंडागर्दी दिखाकर लाइक्स और फॉलोअर्स बटोरने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।

इस घटना के बाद संभल पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे ऐसे वीडियो न बनाएं और न ही इन्हें बढ़ावा दें। अगर किसी को इस तरह की आपत्तिजनक सामग्री दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

संभल का यह मामला बताता है कि अब पुलिस सोशल मीडिया पर भी अपराध जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रख रही है। रील बनाने की चाहत में कानून तोड़ने वालों को अब सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी।

Advertisements
Advertisement