उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक महिला अपने दो मासूम बच्चों और पति को छोड़कर आधी रात को अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला ने रात के खाने में बेहोशी की दवा मिला दी. इसके बाद यही खाना अपने पति, दोनों बच्चों और सास को खिला दिया. खाना खाते ही घरवाले बेसुध हो गए. इसके बाद वह प्रेमी के साथ फरार हो गई.
महिला के प्रेमी के साथ जाते हुए की तस्वीरें घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं. तीन दिन से मां के वापस न आने पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. पत्नी को ढूंढने के लिए पति पुलिस से गुहार लगा रहा है. जानकारी के मुताबिक, रील बनाते हुए युवक के संपर्क में महिला आई थी. इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. हालांकि महिला की शादी 12 वर्ष पहले दुबे के पड़ाव निवासी एक युवक के साथ हुई थी. पति के मुताबिक, शादी के बाद सबकुछ अच्छा चल रहा था. उसके दो बच्चे भी थे.
पत्नी को रील बनाने का था नशा
इसी बीच, महिला को रील बनाने का शौक चढ़ गया. इसको लेकर पति-पत्नी में झगड़ा भी होता था. पति रील बनाने को लेकर मना करता था, लेकिन पत्नी नहीं मानती थी. पति ने बताया कि मैंने अपनी पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. जब ज्यादा दबाव बनाया कि तुम रील बनाना बंद कर दो तो महिला पूरे घर को बेहोश कर दो बच्चों को छोड़ अपने प्रेमी के संग फरार हो गई.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
पति ने बताया कि पत्नी सीसीटीवी कैमरे में किसी युवक के साथ जाती हुई नजर आ रही है और घर का सामान भी ले गई है. डीएसपी ने बताया कि गांधी पार्क थाना प्रभारी को इस मामले की जानकारी तो मिली है, लेकिन अभी तक थाने में कोई भी लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. परिवार से लिखित तहरीर प्राप्त कर जांच की जाएगी. महिला की खोजबीन की जा रही है. जल्दी पुलिस बरामद कर लेगी, लेकिन अब भी पुलिस को तहरीर का इंतजार है.