REET 2025: सख्त चेकिंग के बीच परीक्षा, लड़कों की शर्ट कटी, महिला अभ्यर्थियों की ज्वेलरी उतारी गई…

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी एग्जाम (REET 2025) परीक्षा दो दिन 27 व 28 फरवरी को तीन पारियों में आयेजित होनी है. 27 फरवरी की परीक्षा संपन्न हो चुकी है. इस एग्जाम में कैंडिडेट्स की सख्ती से चेकिंग की गई है. चीटिंग और किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए अभ्यर्थियों की चेकिंग इस कदर हुई कि उनके कपड़ों पर कैंची चल गई. इस परीक्षा में पहली बार फेस स्कैनिंग से अभ्यर्थियों की जांच पड़ताल की गई. परीक्षा केंद्र के गेट पर चेकिंग के दौरान युवाओं के कपड़े काटे गए व महिलाओं की ज्वैलरी उतरवाई गईं.

Advertisement

आए दिन होने वाली गड़बड़ी को देखते हुए बायोमेट्रिक सिस्टम से अभ्यर्थियों की अच्छे से जांच पड़ताल की गई है. इस परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हुए हैं. परीक्षा में लेवल वन के लिए 3 लाख 4625 लेवल 2 के लिए 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी हैं. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया. ऐसे में परीक्षा केंद्र में एंट्री के लिए परीक्षार्थी दौड़ लगाते हुए नजर आए. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए पहली बार फेस स्कैनिंग तकनीक काम में ली गई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों के गेट पर अभ्यार्थियों के चेहरे स्कैन किए गए और बायोमेट्रिक जांच पड़ताल के बाद उनको परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया.

अभ्यर्थियों के काटे गए कपड़े
परीक्षा के दौरान गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने गाइडलाइन के अनुसार, अभ्यर्थियों के कपड़ो पर कैंची चली. इस दौरान कुछ की बाजू काटी गईं, तो कुछ के कॉलर हटाए गए साथ ही महिला अभ्यर्थियों के जेवर भी उतरवाए गए. परीक्षा से पहले ही ड्रेस कोड निर्धारित किया गया था और विशेष गाइडलाइन जारी की गई थीं लेकिन उसके बाद भी परीक्षार्थियों द्वारा लापरवाही बरती गई.

क्या है रीट परीक्षा का ड्रेस कोड
रीट परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइंस के अनुसार, महिलाओं को कुर्ती सलवार साड़ी या आदि पूरी बाजू के ब्लाउज पहनने की अनुमति होगी. भारी बटन मेटल से बने कपड़े घड़ी बेल्ट हैंडबैग, शॉल, जूते, टोपी आदि पर प्रतिबंध रहेगा. एडमिट कार्ड के अलावा नीला या काला बॉल पेन लाना होगा. एक फोटो पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड मान्य होंगे. एक पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षार्थी को अपने साथ रखनी होगी.

इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट घड़ी डायरी पर्स आदि परीक्षा कक्षा में ले जाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच अनिवार्य रूप से होगी. इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा. प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र से बाहर लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी।.ओएमआर शीट की मूल प्रति पर्यवेक्षक को जमा करनी होगी जबकि परीक्षार्थी अपनी प्रति ले जा सकते हैं.

Advertisements