रीठी अस्पताल खुद ही बीमार, मरीजों का इलाज फर्श पर, हालात बदतर

रीठी :  वैसे तो अस्पताल मरीजों के उपचार के लिए होते हैं लेकिन कटनी जिले के रीठी सरकारी अस्पताल को खुद ही इलाज की जरूरत है भीषण गर्मी के इस दौर में बढ़ी बीमारियों के बीच अस्पतालों में मरीजों के इलाज की उचित व्यवस्था तक नहीं है. इलाज की पर्याप्त व्यवस्था न होने के चलते मरीजों को फर्श पर लेट कर ही उपचार कराने को मजबूर होना पड़ रहा है..

वहीं फर्श पर मरीजों का इलाज होने के चलते उन्हें दूसरे मरीजों से भी इन्फैक्शन फैलने का डर सता रहा है अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की खस्ताहाल के कारण मरीजों और परिजनों को परेशानियों की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. रीठी सरकारी अस्पताल में जनरल बोर्ड तक नहीं है जिसके कारण यहां पर मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कहने के लिए तो रीठी के सरकारी अस्पताल में लगभग हर व्यवस्थाएं है इसके बावजूद भी मरीज को बेड की सुविधा नहीं मिल रही है रीठी मरीज की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ रही है कि यहां के हाल बेहाल हो गए हैं.

मरीज अस्पताल के बने बरामदे में ही बोतल और इंजेक्शन लगवाने को मजबूर हैं इतना ही नहीं इस भीषण गर्मी में तपती फर्श पर बिना चादर और कंबल के ही मरीज लेटे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में मानवीय संवेदनाएं भी लगातार प्रभावित हो रही हैं.

Advertisements
Advertisement