Vayam Bharat

रद्द हुई फ्लाइट्स का हफ्तेभर में रिफंड, एयरलाइंस को किराया न बढ़ाने की सलाह… टर्मिनल हादसे के बाद बड़े फैसले

दिल्ली-NCR में शुक्रवार को हुई भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिरने से एक शख्स की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. हादसे के चलते टर्मिनल-1 को बंद कर दिया गया है और उड़ानों को टी-2 और टी-3 पर डायवर्ट कर दिया गया है. एविएशन मिनिस्ट्री ने इस हादसे के बाद एक रिव्यू मीटिंग की है और एयरलाइंस को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

Advertisement

शुक्रवार को हुई दुर्घटना के चलते टर्मिनल-1 बंद होने के बाद T2 और T3 टर्मिनलों के सुचारू संचालन के लिए एविएशन मिनिस्ट्री 24/7 वॉर रूम स्थापित करेगी. मंत्रालय की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कड़ी निगरानी में एक 24/7 वॉर रूम स्थापित किया जाएगा. यह वॉर रूम रद्द की गई उड़ानों का पूरा रिफंड सुनिश्चित करेगा या उपलब्धता के अनुसार वैकल्पिक ट्रैवल रूट टिकट प्रदान करेगा.

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने T1 टर्मिनल बंद होने के बाद समीक्षा बैठक की. उन्होंने एयरलाइंस को टर्मिनल बंद होने के कारण हवाई किराया न बढ़ाने की सलाह जारी की है. सभी रिफंड 7 दिनों की निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जाएंगे. यात्रियों को तत्काल सहायता के लिए फोन नंबर सहित अन्य विवरण प्रदान किया जाएगा. वॉर रूम हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:

इंडिगो एयरलाइन

T2 टर्मिनल: 7428748308

Т3 टर्मिनल: 7428748310

स्पाइसजेट

T3 टर्मिनल: 0124 – 4983410/0124 – 7101600

9711209864

नागरिक उड्डयन मंत्रालय सभी हवाई अड्डों की स्ट्रक्चरल मजबूती की जांच करेगा. IIT दिल्ली के स्ट्रक्चरल इंजीनियरों को दिल्ली T1 पर हुई घटना का तुरंत आकलन करने के लिए कहा गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को स्ट्रक्चरल मजबूती की गहन जांच करने के लिए सभी छोटे और प्रमुख हवाई अड्डों को एक सर्कुलर जारी करने का निर्देश दिया गया है.

ये निरीक्षण अगले 2 से 5 दिनों के भीतर पूरे किए जाएंगे. रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपी जाएगी. निष्कर्षों के आधार पर ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए सुरक्षा उपायों में दीर्घकालिक नीतियों को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाएगा.

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया, ‘सुबह 5:30 बजे बिजली कड़की और ऐसा लगा जैसे बादल फटा हो. देखा तो छत गिरी पड़ी थी जिसके नीचे 8-10 गाड़ियां भी दबी हुई थीं. एक-दो के मरने की भी खबर है और कई घायल भी हुए हैं.’ उसने बताया कि देखने से कभी नहीं लगा कि यह छत गिर सकती है.

हादसे की वजह से टर्मिनल-1 से उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं. एहतियात के तौर पर चेक-इन काउंटर को रोक दिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंचीं. अब तक कुल 28 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. खराब मौसम की वजह से रात 12 बजे से अभी तक कुल 28 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं जबकि 12 पहुंचने वाली फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं.

Advertisements